सास - बहू ऐसी चाय बना कि पीते ही तन-बदन झूमने लगे.... बहू - लेकिन मां जी हमारे यहां तो भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं.
सास (बहू की बुराई करते हुए अपने बेटे से) - तुम्हारी बीवी में बहुत सारी कमियां हैं.... बहू (मुंह बनाते हुए) - तभी तो अच्छा ससुराल नहीं मिला.
सास – बहू, पडोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है उसकी बातो पर कभी विश्वास मत करना, वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी? बहू – कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं
सास बहू से - कैसी बहू है, सुबह इतनी देर से उठती है. उठ जा कुंभकरण सूरज भी कब का निकल आया है.बहू (करवट बदलते हुए)- चिल मां जी, वो सोता भी तो मुझसे पहले है.
शादी के बाद पहली बार बहू किचन में गई और रेसिपी बुक देखकर खाना बनाने लगी..... सास ने थोड़ी देर बार फ्रिज खोला तो सिर पकड़ते हुए पूछा- ये मंदिर का घण्टा फ्रिज में क्यों रखा दिया? बहू - मां जी! किताब में लिखा है कि मिश्रण तैयार करने के बाद एक घण्टा फ्रिज में रख दें.
पत्नी मायके से फोन करती है पति को : अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है पति-मेरा सारा खून तो तू पी गई, मच्छर क्या “रक्त दान” करने आएगा??
दामाद अपनी सास से बात करता हैं आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं । सास : हाँ बेटा, इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला ?
नौकरानी (मालकिन से) : मेमसाब, जल्दी आइए। पड़ोस की तीन औरतें बाहर आपकी सास की पिटाई कर रही हैं। मालकिन गैलरी में आकर देखने लगी। नौकरानी : आप उनकी मदद करने नहीं जाएंगी? मालकिन : नहीं रहने दो! तीन ही काफी हैं।