JOKESIMAGES
K
संतू प्रेमिका पन्नो रानी से - क्या मैं पहला लड़का हूं जिसके लिए तुम पार्क में आई और इतना प्यार किया? पन्नो रानी - झल्लाते हुए! अरे यार, ये तुम सब लड़के ये एक सवाल जरूर पूछते हो?
लॉक डाउन में संता काफी समय तक अपनी प्रेमिका से नहीं मिल पाया प्रेमिका ने फ़ोन किया – बाबू.. ना जाने हमारा-तुम्हारा मिलन कब होगा। यह इंतज़ार की घड़ी बहुत खराब हो गयी है। 😢 संता - तो किसी और कम्पनी की घड़ी क्यों नहीं खरीद लेती ? 🥴😂
सोनू : दूध उबल जाने पर लेडीज क्यों दौड़ती हैं? मोनू : मलाई बचाने? सोनू : नहीं। मोनू : दूध बचाने? सोनू : बिलकुल नहीं। मोनू : अरे तो फिर किसलिए? सोनू : ताकि गैस और प्लैटफॉर्म पोछना न पड़े इसलिए।
M
चंपू बस नदी में गिरने की जांच के दौरान ड्राइवर से-बस नदी में कैसे गिर गई? ड्राइवर- मुझे कुछ नहीं पता साहब। चंपू- याद करके बताओ हुआ क्या था? ड्राइवर- जी, उस दिन कंडक्टर नहीं आया था और जब बस नदी में गिरी मैं पीछे वाले यात्रियों से किराया ले रहा था।
M
अजय : क्या तुम्हें पता है कि गर्मी आने की अधिकारिक घोषणा कैसे होती है? विजय : कैसे? अजय : जब टीवी पर नाइसिल और नवरत्न ठंडा तेल का ऐड आने लगे तो समझो 'गर्मी' आ गई है।
एक गांव में शेर घुस गया। फिर जो काम सरकार 5 साल में नहीं कर पाई। शेर ने वह 4 दिन में कर दिया... गांव वालों की सुबह खुले में शौच जाने की आदत बदल गई।
K
पप्पू पहली बार डेट पर गया और लड़की काफी रोमांटिक हो गयी पप्पू - क्या मैं पहला लड़का हूं जिसको तुमने पहली मुलाकात पर इतना प्यार दिया ? ❤️❤️ लड़की - अरे यार.. तुम सब लड़कों के पास पूछने को कोई और सवाल नहीं होता क्या ? 😳😜
प्रेमिका काफी रोमांटिक मूड में - जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं तो शादी धरती पर क्यों होती है? 🥰 प्रेमी - अरे पागल स्वर्ग में शादी करवा कर उसे नरक थोड़े ही बनाना है 🤣
A
प्रेमिका प्रेमी से बोली - जानते हो संगीत में इतनी शक्ति है की "दिए" जल उठते हैं प्रेमी - तुम्हारे गाने सुनकर मेरा दिमाग जलने लगता है तो दिए तो जल ही सकते हैं 😆🤪