Beautiful Lovey Jokes in Hindi

JOKESIMAGES

पत्नी - अजी उठ जाओ, मैं चाय बना रही हूं..! पति - तो बना लो, मैं कौन सा पतीले में सो रहा हूं...!!!

पुलिस - हमें आपके घर की तलाशी लेनी है, सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है…! ... पति - साहब खबर तो पक्की है, पर… ... पुलिस (हैरानी से) - पर क्या...? ... पति - अभी वो मायके गई है…!!!

लड़का (अपनी गर्लफ्रेंड से) - पिज्जा खाओगी..? . गर्लफ्रेंड - नहीं, आज कल मैं 'लाइट' खा रही हूं..! . लड़का (वेटर से) - मेरे लिए एक पिज्जा ले आइए और ये मैडम के लिए दो 'एलईडी बल्ब'...!!!

पत्नी - यह कौन सा कानून है कि  तुम्हें मैं ही खाना पका कर दूं...?  . . पति - यह पूरी दुनिया का कानून है कि कैदी को खाना सरकार ही देती है...!

प्रेमिका : कुछ ऐसा कहो न जिससे मेरी दिल की धड़कन तेज हो जाये, मेरा दिल जोर-जोर से धड़के, मुझे कुछ कुछ हो ! प्रेमी : भाग तेरा भाई आ रहा है!

एक दिन मनीष ने भावुक होकर सुमन से कहा - देखो , मैं भवेश की तरह अमीर तो नहीं हूं और न ही मेरे पास महंगी गाड़ियां हैं… लेकिन , मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं।  सुमन : प्यार तो मैं भी तुमसे बहुत करती हूं…. …लेकिन, तुम भवेश के बारे में कुछ और बताओ न!

बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में बाजार जा रहे थे, तभी पास से निकली एक लड़की ने लड़के को हौले से कुछ कहा। गर्लफ्रेंड : कौन थी वह? बॉयफ्रेंड : तू प्‍लीज, मेरा दिमाग खराब मत कर अब वह भी यही सवाल करेगी।

लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि दिखती हैं हीर की तरह लगती हैं खीर की तरह  दिल में चुभती हैं तीर की तरह और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह

प्रेमी : तुम इतनी टेंशन में क्यूं हो? प्रेमिका: यार कल गलती से मैंने 50 पैसे का सिक्का निगल लिया था... प्रेमी : अरे तो इसमें टेंशन लेनी वाली क्या बात है अब तो 50 पैसे का सिक्का कोई भिखारी भी नहीं लेता