By Jokesimages
पप्पू एक बैंक में गया और बोला... मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है...! बैंक मैनेजर - किसके साथ? पप्पू - जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो... बैंक मैनेजर (गार्ड से) - धक्के मारकर बाहर निकालो इसको...!!!
प्राइवेट बैंक ( Private Bank ) वाले इतनी सुंदर लड़कियों को रख़ते है कि… . . . जो बैंक खाता बंद करवाने जाता है, वह नया खाता खुलवाकर आता है,
बैंकों के कर्मचारी इसलिए नहीं रो रहे है कि बैंकों का निजीकरण हो रहा है… . . . वे इसलिए रो रहे है क्योंकि अब उनका सर्वर हमेशा काम करेगा।
तो तुनककर जवाब देंगे, “मुझे नहीं पता 4 नंबर काउंटर से पता करो”
SBI में जो सबसे ज्यादा डेडिकेटेड स्टाफ रहता है. अगर बैंक में जाकर उनकी गर्लफ्रेंड या बीबी भी पूछे, “डार्लिंग डू यू लव मी?“ .
मास्टर जी - बच्चों बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा? पति-पत्नी, भाई-बहन, मां-बाप, प्रेमी-प्रेमिका या दोस्त? पप्पू खड़े होकर बोला - सर, चप्पल...!!! फिर मास्टर साहब ने चप्पल से की पप्पू की पिटाई...
ये बैंक में काम करने वाले अफसर जो पान-गुटखा खाकर पीक मारकर कह देते है… “कल आना तब काम होगा“ इन्हीं की वजह से ही बैंकों का निजीकरण हो रहा है.
लेकिन बैंक घोटाला होने के बाद गणित का यह फार्मूला समझ आ गया कि ऋण और ऋण को जोड़ने पर धन कैसे आता है
पढ़ाई के वक़्त गणित में समझ नहीं आता था कि ऋण और ऋण को जोड़ने पर धन कैसे आता है?
बीवी के हाथ से घर की मेज पर रखा फूलदान टूट गया, फिर दो घंटे लड़ाई के बाद यह साबित हुआ कि... तीन साल पहले पति ने ही गलत जगह पर फूलदान रखा था...!!!