By Jokesimages
टीचर – बच्चों से रहीम का कोई भी एक दोहा सुनाओ। पप्पू – सर मुझे नहीं आता। टीचर – तुम्हें जितना भी आता है उतना ही सुना दो। पप्पू – कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद में दारू पिलाने से क्या फायदा। टीचर – बस बैठ जा मन भटका रहा है।
दूध वाले जब हड़ताल करते हें तो दूध सड़क पर फेंक देते हैं। टमाटर वाले जब हड़ताल करते हैं तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं। न जाने बैंक वालों को कब ये अक्ल आयेगी।
न जाने कितने ग्रुप मे हूं मै लेकिन? मेरा नाम सबसे आखिर मे ही होता है Admin saab मुझे Promotion कब मिलेगा??
बाप – तू दो दिन से सुबह-सुबह छत पर क्यो जा रहा है? बेटा – पापा वो मैं टाटा स्काई सैट कर रहा था? बाप – हुई सैट की नहीं? बेटा – नही हुई अभी तो टाईम लगेगा बाप – साले सैैविंग कर और हैडसम बन हो जायेगी सैट बाप आखिर बाप होता है
संता – “मुझे लोन चाहिए हैं” बैंक अधिकारी – “बैंक में खाता है” संता – “अभी तो मैं घर पर ही खाता हूँ। लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूँगा।”
ताजा शोध से पता चला है कि, जिन पुरुषो की बीवी घर में उनकी बिल्कुल चलने नहीं देती हैं!! वे पुरुष व्हाट्सअप पर ग्रुप बनाकर खुद मुखिया बन जाते हैं!!
बीवी बाथरूम से नहाकर निकली तो उसका पति उसे बहुत ही घूर रहा था!! बीवी (रोमांटिक मूड में) इरादा क्या है जनाब? पति ने दो थप्पड़ खिंच के मारे और बोला “मेरे गरम पानी से क्यो नहाया?
एक आदमी था उसने दारु पीना बंद कर दिया!! उसका लीवर तो बच गया परंतु दोस्त एक भी नहीं बचा!! इतिहास गवाह है कि आज तक दारू के पैग में… कभी मक्खी नहीं गिरी!!!
Horror Jokes in Hindi
Private Job Jokes in Hindi