Site icon Jokes Images

Thanks Quotes Images in Hindi

Thanks Quotes Images in Hindi

इस पेज पर आज आप बेहतरीन Thanks Quotes पढ़िए और अपने परिवार वालों का या दोस्तों का धन्यवाद शायरी के साथ कीजिए।

पिछले पेज पर हमने Thank You Shayari भी शेयर की हैं उसे भी आप पढ़ सकते हैं और दोस्तों का धन्यवाद दे सकते हैं।

चलिए इस पेज आज हम Thanks Quotes पढ़िए और जो भी व्यक्ति आपकी मदद करें उसे धन्यवाद जरूर बोलिए।

Thanks Quotes Images in Hindi

किस तरह से शुक्रिया कहें आपको,
जमीन से उठा कर दिल में बिठा लिया,
नजरों में समां कर, पलकों पे सजा दिया,
इतना प्यार दिया आपने हमको,
कि मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया,

हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में,
अपने द्वारा की गयी,
गलतियों को धन्यवाद देना चाहिए,

इस प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा,
आप कैसे हो यह सवाल हमारा,
याद करते रहेंगे यह वादा हमारा,
फिलहाल क़ुबूल करे यह Thanks हमारा।

मेरा जन्मदिन आपके संदेश के साथ बहुत अधिक विशेष था,
मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि
लंबे समय तक हमें देखे बिना भी हमारा संबंध इतना अच्छा है।
मैं आपको दोबारा शुभकामनाएं देता हूं, जैसा कि आप मेरे लिए चाहते हैं,

भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता,
एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता,
कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान का,
मेरी तो ज़िंदगी हो जाती बेजान,
अगर मैंने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता शुक्रिया,

आपकी शुभकामना ने बता दिया कितना खास हूँ मैं,
आपसे दूर रहकर भी आपके दिल के पास हूँ मैं,

ऐ खुदा, धन्यवाद,
जीवन में दुःख, मुसीबत, जोखिम,
और चुनौतियों को देने के लिए,
क्योंकि मैंने अपने जीवन में,
सबसे अधिक ऐसे ही हलातों में सीखा हैं,

मैं शुक्रगुजार हूँ…
उन तमाम लोगो का,
जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ा,
क्योंकि उन्हें भरोसा था कि,
मैं मुसीबतों से अकेला ही निपट सकता हूँ।

धन्यवाद उन दोस्तों को जिनकी वजह से,
हमारे चेहरे पर हमेशा एक बड़ी से मुस्कान रहती हैं,

“THANK YOU” उस वक्त के लिए,
जब मैं लगभग मुस्कुराना भूल गया था और तुमने मुझे हसायाँ,

आज कुछ ऐसा करे कि कल आप खुद को,
उस काम के लिए धन्यवाद दे सके,

ह्रदय से कहा गया “धन्यवाद”
आपकी उदारता को दर्शाता हैं,

मैं तो कांच का टुकड़ा था,
तुमने ही हीरा बनाया,
कैसे शुक्रिया अदा करूँ,
तूने जो जीना सिखा दिया,

गर्लफ्रेंड को शौपिंग कराने के बाद जब वो “THANKS” कहती हैं,
तो कसम से जख्म पर नमक छिड़कने का ऐहसास होता हैं,

हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के कृतघ्न होते हैं,
लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के कृतघ्न होते हैं,

मैं शुक्रिया करूँ तेरे तो कहाँ तक करूँ ,
मैंने सर झुकाया कम तेरे एहसान बहुत हैं,

जब जिन्दगी दूसरा मौका दे तो,
ईश्वर को धन्यवाद जरूर कहें,

जब आप किसी गरीब की मदत करते है,
तो वह आप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं,
धन्यवाद कहने का यह भी एक तरीका है,

प्रेम से बात करने वाला या प्रेम देने वाला,
हमेशा धन्यवाद का पात्र होता हैं,

हर एक मुस्कुराहट के लिए और
जिन्दगी में बितायें हर ख़ुशी भरे पल के लिए,
अपने आप को धन्यवाद जरूर दे,
क्योकि हर ख़ुशी और हर मुस्कुराहट,
आपकी सोच पर निर्भर करती हैं कि आप कैसा सोचते हैं,

मैं आपका शुक्रगुजार हूँ कि,
आपने इतना सोचा और
मुझे इतना खूबसूरत पैगाम भेजा।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा,

आप नहीं आये मेरे जन्मदिन में तो क्या हुआ,
आपकी शुभकामनाएँ तो आई,

आपकी दुआओं ने दिन को खुशनुमा बना दिया,
खुल के जीने का उमंग दिल में जगा दिया,
आपकी बधाई के लिए आपका शुक्रिया,

आपके कॉल से दिन की शुरुआत,
क्या हो सकती है इससे अच्छी बात,
बधाइयों के लिए शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया,

आपकी शुभकामना ने दिल को छू लिया,
इस दिन को खुशियों और खुमार से भर दिया,

भागती-दौड़ती जिंदगी में वो पल सुकून दे जाते हैं,
जब शुभकामनाएँ अपनों की आती है,

वैसे तो ये दिन खास पहले से ही था,
और आपकी शुभकामनाओं ने मेरे जन्मदिन को,
सच में हमेशा के लिए यादगार बना दिया,
जन्मदिन की शुभकामना के लिए धन्यवाद,

आपके भेजे फूलों ने दिन को रंगीन बना दिय,
दिल की बगिया को इसने फिर से महका दिया,

जन्मदिन की पार्टी आपके साथ,
इससे अच्छी और क्या हो सकती थी बात,

मैं आज मुझे मिले सभी संदेशों,
कार्डों, उपहारों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ।

मुझे तो लगा था, तुम भूल गये मुझे,
लेकिन तुम्हारे Wish ने बता दिया,
कि अब तुम्हारे सबसे पास हूँ मैं,
भले तुमसे दूर सही लेकिन खास हूँ मैं,

मेरे प्यारे सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद,
जिन्होंने कल और आज मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई दी।

हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में,
अपने द्वारा की गयी गलतियों को धन्यवाद देना चाहिए,

मैं आपके प्यार और दुआओ की आभारी हूँ,
ये सारी चीज़े में हमेशा अपने दिल में रखूँगी।

सच हीं कहा है किसी ने,
दिल के रिश्ते कभी टूटा नहीं करते,
अपने दूर भले हो पर रूठा नहीं करते,

धन्यवाद उन दोस्तों को जिनकी वजह से,
हमारे चेहरे पर हमेशा एक बड़ी से मुस्कान रहती हैं,

वैसे तो ये दिन खास पहले से हीं था,
और आपकी शुभकामनाओं ने मेरे जन्मदिन को,
सच में हमेशा के लिए यादगार बना दिया,
जन्मदिन की शुभकामना के लिए धन्यवाद,

जन्मदिन के दिन मुद्दतों बाद आपसे बात जो हुई,
ऐसा लगा सूखे दिल में जमाने बाद बरसात फिर हुई,
सारे शिकवे दूर हो गये, खुशियों की सौगात जो मिली,

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो,

जरूर पढ़िए :

उम्मीद हैं आपको Thanks Quotes पसंद आए होगें।

यदि आपको Thanks Quotes पसंद आए हो तो इसे अपने दोस्तों को सुनाकर उनका धन्यवाद कीजिए।

Exit mobile version