Site icon Jokes Images

Happy Republic Day Wishes in Hindi 2024

Happy New Year Wishes

Republic Day की आपको और आपके पूरे परिवार को हमारे तरफ से शुभकामनाएं क्या आप भी अपने दोस्तों को 26 जनवरी की शुभकामनाएं Wishes के जरिए देना चाहते हैं तो आप एकदम सही Site पर आए यहाँ आपको आसानी से Republic Day Wishes in Hindi मिल जाएंगे जिसको पढ़कर आप अपने दोस्तों को 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।

26 जनवरी 2023 को हमारे भारत देश में 74 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा इस दिन पूरा देश देशभक्ति की भावना में डूब जाता हैं और हर व्यक्ति एक अलग ही जोश में आ जाता हैं और बड़ी ही धूमधाम से 26 जनवरी को यह त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से सेलिब्रिटी किया जाता हैं और सब लोग मिलकर तिरंगा झण्डा फहलाते हैं बच्चे खुशी से नाचते गाते हैं चारों तरफ मिठाई बांटी जाती हैं

इसी शुभ अवसर पर आप 26 जनवरी की शुभकामनाएं, हैप्पी रिपब्लिक डे, Republic Day Wishes in Hindi, Happy Republic Day Quotes, Happy Republic Day Shayari, Happy Republic Day SMS, Happy Republic Day Status, Republic Day Massage पढ़िए और Social Media पर दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।

Happy Republic Day Wishes in Hindi

जिस तिरंगे को हम अपनी शान मानते हैं,
उसी तिरंगे को कई लोग अपनी जान मानते हैं।
आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाये,
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय.

क्या हिन्दू क्या मुस्लिम
क्या सिक्ख क्या ईसाई
मेरी माँ ने कहा था
हम सब हैं भाई-भाई

कभी जलते धार्मिक-मार्मिक मुद्दों में,मैं भी जल जाता हूँ,
कभी कफन पर लिपटा मैं धरती में समा जाता हूँ,
कभी भ्रष्ट नेताओं के कारण कोड़ियों के भाव बिक जाता हूं,
यू ही नही मैं तिरंगा बन जाता हूं।

शहीदों की मौत पर मिलने वाला चक्र हूँ,
समझ पाओ मेरी अहमियत तो देश का फक्र हूँ,
वीर,वियोग, रौद्र और श्रृंगार रस का अभिलाषी हूँ,
हर आज़ादी और लोकतांत्रिक युद्ध का निर्वाची हूँ,

शहीदों की मौत पर मिलने वाला चक्र हूँ,
समझ पाओ मेरी अहमियत तो देश का फक्र हूँ,
वीर,वियोग, रौद्र और श्रृंगार रस का अभिलाषी हूँ,
हर आज़ादी और लोकतांत्रिक युद्ध का निर्वाची हूँ,

कभी कवियों द्वारा लिखा जाने वाला उनवान हूँ,
हर भारतीय की इकलौती शान हूँ,
साल भर किसी कोने में बंद रहता हूं अलमारियों के,
तो दो दिन की देशभक्ति के लिए बाहर भी आता हूँ,
यू ही नही मैं तिरंगा बन जाता हूं।

चाँद में आग हो अम्बर क्या करे,
सुमन ही दुष्ट हो तो चमन क्या करे,
मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रो कर कहा,
कुर्सियां ही भ्रष्ट हो तो मेरा वतन क्या करे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

कोई मुस्लिम हरा कपड़ा लाता हैं,
कोई हिन्दू भगवा रंग दिखता हैं,
कोई ईशा शांति रंग ले आये ,
तो कोई सिख उसपर अशोक बनाता हैं,
कभी रहीम सिलता है मुझे,
कभी श्याम द्वारा कढ़ा जाता हूं
यू ही नही मैं तिरंगा बन जाता हूं।

वीरों की मौत झँकझोरती हैं मुझे,
उनकी माताएं,पत्नियां कोशती हैं मुझे,
सब शांति से सहकर ऊँचाइयों पर लहराता हूँ,
यू ही नही मैं तिरंगा बन जाता हूं,
यू ही नही मैं तिरंगा बन जाता हूं!!

मोहब्बत का दूसरा नाम हैं मेरा देश,
अनेको में एकता का प्रतीक हैं मेरा देश
चाँद गेरो की सुनना मुझे गवारा नही,
हिंदी हो या मुस्लिम सभी का प्यारा हैं मेरा देश।
वंदे मातरम

हर वक़्त मेरी आँखों में धरती का स्वपन हो
जब कभी मरू तो तिरंगा मेरा कफ़न हो,
और कोई ख्वाहिश नहीं ज़िन्दगी में अब,
जब कभी जनमु तो भारत मेरा वतन हो ।।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
घर घर पर तिरंगा लहराओ
यह हिन्द जय भारत

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।

नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना

आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है

ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना

ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबरत डायरेक्ट दिल से

जहां प्रेम की भाषा है सर्वोपरि,
जहां धर्म की आशा हैं सर्वोपरि
ऐसा हैं मेरा देश हिंदुस्तान,
जहां देश भक्ति की भावना हैं सर्वोपरि।
आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई!

पैसे की चाह में देश छूट गया
ऐ वतन मैं तुझसे दूर हो गया
न जानता था मैं
इस मिट्टी की खुशबू
न समझता था मैं
अपनों की आरजू
आज जब तिरंगा देखा मैंने
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी

अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए
दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए
एक बार मरकर देखो वतन के लिए
तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए
रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए
ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए
जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए

सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है

तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

न पाल हिन्दू मुस्लिम का बैर
मेरी माँ के प्यार को न बना इतना गैर
उसके दिल में सभी समान हैं
सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान हैं

आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ भी खुशनसीब होती है
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपटकर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

प्यारा प्यारा मेरा देश ।
सजा-सँवारा मेरा देश ।
दुनिया जिस पर गर्व करे।
नयाँ सितारा मेरा देश ।
चांदी -सोना मेरा देश ।
सफल सलोना मेरा देश ।
सुख का कोना मेरा देश ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये देश के लिए,
रखते हैं हम भी वो हौंसला,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए

आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये देश के लिए,
रखते हैं हम भी वो हौंसला,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं

जवानों उठो, दुश्मन sms पे sms कर रहे है,
और तुम सो रहे हो…
उठो, बदला लो,
वो एक sms करेंगे तुम 5 करो,
तेहस नहस कर दो दुश्मन के इनबॉक्स को

न सर झुका है कभी..
और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें…
सच में ज़िन्दगी है वही…
जिओ सच्चे भारतीय बन कर…
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

चढ़ गए जो हंसकर सूली
खायी जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं
Happy Republic Day

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!

जरूर पढ़िए :

इस पेज पर आपने Republic Day Wishes in Hindi को पढ़ा जिसके साथ शानदार Images भी लगी हुई हैं जो आपको जरूर पसंद आएगी।

दोस्तों यदि आपको 26 जनवरी की यह Images पसंद आयीं हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कीजिए धन्यवाद।

Exit mobile version