Site icon Jokes Images

Happy Gudi Padwa Wishes in Hindi – 2024

Happy Gudi Padwa Wishes

इस पेज पर आज आप Happy Gudi Padwa Wishes in Hindi को पड़ेगें, पौराणिक कथाओं में गुड़ी पड़वा का उल्लेख मिलता हैं Gudi Padwa के दिन भगवान ब्रम्हा ने धरती और पूरे विश्व का निर्माण किया था इसलिए इस दिन हिन्दू धर्म के नए साल के रूप में मनाया जाता हैं हिन्दू धर्म में गुड़ी पड़वा त्यौहार का बहुत ही महत्व हैं।

Gudi Padwa का त्यौहार चैत्र माह के शुक्लपक्ष के दिन पड़ता हैं इसी दिन गुड़ी पड़वा के दिन हिन्दू पंचाग का शुभारंभ होता हैं देश में यह त्यौहार बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया जाता हैं सभी एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देते हैं भारत के महाराष्ट्र राज्य में इस त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता हैं।

Gudi Padwa का त्यौहार मराठी लोग भी बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं इस दिन भगवान ब्रम्हा को खुश करने के लिए उनके भक्त गुड़ी (गुड़िया) को ऊपर उठाकर भगवान विष्णु से आशीर्वाद का आह्वान करते हैं। क्या आप जानना चाहते हैं कि गुड़ी पड़वा का त्यौहार क्यों मनाया जाता हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

चलिए Happy Gudi Padwa Wishes in Hindi की यह शानदार विशेष अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए जिसके साथ Images भी लगी हैं जिसे आप Download करके अपने परिजनों को भेज सकते हैं।

Happy Gudi Padwa Wishes in Hindi

नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता हैं
हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते

पिछली यादे गठरी में बाँधकर करे नये वर्ष का इंतजार
लाये खुशियों की बारात
ऐसी हो गुडी पड़वा से परम्परागत शुरुवात

नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ
हैं यह गुडी का पर्व दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ

इसी दुआ में झुकाते हैं शीष
हर एक दिन हो मुस्कान से खिला
छाई रहे खुशियों की मधुर बेला

चारों तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ
मीठी पुरनपोली और गुजियाँ ही गुजियाँ
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात
सभी को शुभ को नव वर्ष हर बार

पिछली यादे गठरी में बांधकर
करे नये वर्ष का इंतज़ार
लाये खुशियों की बरात
ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परम्परागत शुरुवात
हैप्पी गुड़ी पड़वा

शाखों पर सजता नये पत्तो का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष इस बार

मधुर संगीत का साज खिले
हर एक पल खुशियाँ ही खुशियाँ मिले
दिया बाती से सजाओ गुड़ी यह का पर्व
ऐसे ही रोशन रहे यह नव वर्ष

वृक्षों पर सजती नये पत्तो की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार

चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल
गणगोर माता का मिले आशीष

नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं
नव वर्ष गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नव वर्ष
कोयल गाती हैं नववर्ष का मल्हार

गुड़ी पड़वा sms
नया दिन, नयी सुबह
चलो मनाये एक साथ
है यही गुड़ी का पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ
हैप्पी गुड़ी पड़वा

संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ
यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ

नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नव वर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ
यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ
हैप्पी गुड़ी पड़वा

घर में आये शुभ संदेश धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
हैं सबको नवीन वर्ष की बधाई

वृक्षों पर सजती नये पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार
गुड़ी पड़वा की बधाई

ऋतू से बदलता हिन्दू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता पृकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार

बीते पल अब यादो का हिस्सा हैं
आगे खुशियों का नया फरिश्ता हैं
बाहे फैलाये करो नए साल का दीदार
आया है आया गुड़ी का त्यौहार
हैप्पी गुड़ी पड़वा

हिंदू नव वर्ष की हैं शुरुवात
कोयल गाये हर डाल- डाल पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल

नया दिन, नयी सुबह
चलो मनाये एक साथ
है यही गुड़ी का पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ
हैप्पी गुड़ी पड़वा

गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाये
गुड़ी ही विजय पताका कहलाये
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाये

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आये खुशियां और दूर जाए ग़म
प्रकृति की लीला हैं छाई
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई

दोस्तों गुड़ी पड़वा आया
अपने साथ नया साल लाया
इस नए साल में आओ
मिलकर सब गले और
मनाए गुड़ी पड़वा दिल से
हैप्पी गुड़ी पड़वा।

दोस्तों गुड़ी पड़वा आया
अपने साथ नया साल लाया
इस नए साल में आओ मिले सब गले
और मनाये गुड़ी पड़वा दिल से
हैप्पी गुड़ी पड़वा

पिछली यादें गठरी में बांधकर
करें नववर्ष का इंतजार
लाये खुशियों की बारात
ऐसी हो गुड़ी पड़वा की परम्परागत शुरूआत

खुशियां हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा आये आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्यौहार
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं

नया दिन नई सुबह
चलो मनाए एक साथ
है यह गुड़ी पर्व का त्यौहार
दुआ करे सदा हम रहे साथ साथ

वृक्षों पर सजती नये पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार
गुड़ी पड़वा की बधाई

चारों तरफ हो खु​शियां ही खुशियां
मीठी पोरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजे संदुर रंग की सौगात
आसामान में हर तरफ पंतगों की बारात
सभी का शुभ हो नववर्ष इस बार

मधुर संगीत का साज खिले
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले
दिया बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व
ऐसे ही रोशन रहे नव वर्ष
हैप्पी गुड़ी पड़वा

दोस्तों गुड़ी पड़वा आया
अपने साथ नया साल लाया
इस नए साल में आओ मिले सब गले
और मनाये गुड़ी पड़वा दिल से
हैप्पी गुड़ी पड़वा

गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाये
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाये
हैप्पी गुड़ी पड़वा

नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नव वर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ
यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ
हैप्पी गुड़ी पड़वा

बीते पल अब यादों का हिस्सा हैं
आगे खुशियों का नया फ़रिश्ता हैं
बाहे फैलाये करो नए साल का दीदार
आया हैं आया गुड़ी का त्यौहार

प्रेम और सौहाद्र से करते नव वर्ष का आगाज
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढ़े ज्ञान रूपी प्रकाश
नव वर्ष की बैला छाई है हर जगह
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष फिर एक साथ

पिछली यादे गठरी में बांधकर
करे नये वर्ष का इंतज़ार
लाये खुशियों की बरात
ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परम्परागत शुरुवात
हैप्पी गुड़ी पड़वा

मधुर संगीत का साज खिले
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले
दिया बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व
ऐसे ही रोशन रहे नव वर्ष
हैप्पी गुड़ी पड़वा

गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाये
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाये
हैप्पी गुड़ी पड़वा

जरूर पढ़िए :

इस पेज पर आपने Happy Gudi Padwa Wishes in Hindi को पढ़ा जिसके साथ आपको शानदार Images भी मिल जाएगी जिसे आप Download कर सकते हैं और अपने परिजनों को भेज सकते हैं।

यदि आपको Happy Gudi Padwa Wishes in Hindi पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram जैसे Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना मत भूलिए धन्यवाद।

Exit mobile version