Site icon Jokes Images

चाँद पर शायरी

Chand Shayari Images For Girlfriend

इस पेज पर आप चाँद पर शायरी पड़ेगे जिसमें बहुत ही शानदार चाँद की फोटो शायरी के साथ लगी हैं जिसे आप Download करके अपनी गर्लफ्रैंड या वाइफ को भेज कर खुश कर सकते हैं।

चाँद की प्यारी Images हर प्रेमी अपनी प्रेमिका को भेजता है क्योंकि सच्चे प्यार करने वालों को अपनी प्रेमिका में चाँद सी सूरत नजर आती हैं और यदि आप भी अपने गर्लफ्रैंड की तारीफ करना चाहते हैं तो इन Images को Download करके भेज सकते हैं।

तो चलिए अभी Images को download कीजिए और अपने प्यार को Chand Shayari भेज कर उनकी तारीफ कीजिए।

चाँद पर शायरी

हमने भी कभी प्यार किया था
थोड़ा नहीं बेशुमार किया था
दिल टूट कर रह गया
जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था।।

“जुल्फों में फूलों को सजा के आयी
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है
हमने कहा शायद आज नहा के आयी

“चाँद रात में आता हैं दिन में नहीं
चाँद रात में आता हैं दिन में नहीं
मैं तेरी बहन से प्यार करता हूँ तुमसे नहीं

“इस गर्मी की वजह से हालात ऐसे हो गये हैं कि
आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी पड़ने में तरबूजा ही आता है

“तेरा चेहरा मोती के समान
तेरा चेहरा मोती के समान
अरे! तेरा चेहरा मोती के समान
लड़की – कुछ आगे भी तो बोलो
लड़का – और मोती मेरे कुत्ते का नाम

“क्या हुआ जो उसने रचा ली मेहँदी
हम भी अब सेहरा सजायेंगे
तो क्या हुआ अगर वो हमारे नसीब में नहीं
अब हम उसकी छोटी बहन पटायेंगे।।

ऐ काश हमारी क़िस्मत में ऐसी भी कोई शाम आ जाए,
एक चाँद फ़लक पर निकला हो एक छत पर आ जाए।

“निगाहों से निगाहें मिला कर तो देखो
कभी किसी लड़की को पटा कर तो देखो
हसरतें दिल में दबाने से क्या फ़ायदा
अपने हाथों से ज़रा दबा कर तो देखो

“क्या हुआ जो उसने रचा ली मेहँदी
हम भी अब सेहरा सजायेंगे
तो क्या हुआ अगर वो हमारे नसीब में नहीं
अब हम उसकी छोटी बहन पटायेंगे।।

“नखरे आपके तौबा-तौबागजब आपका स्टाईल है
मेसेज तो आप कभी करते नहीं,बस हल्ला मचा रखा है की
हमारे पास भी मोबाईल है।।

चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है,
अक्स किस का है ये इतनी रौशनी पानी में है।

 ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए
मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए

चाँद में नज़र कैसे आए तेरी सूरत मुझको,
आँधियों से आसमाँ का रंग मैला हो गया।

आज भीगी हें पलके तुम्हारी याद में
आकाश भी सिमट गया अपने आप में
औंस की बूँद ऐसे गिरी ज़मीन पर
मानो चाँद भी रोया हो तेरी की याद मे

पूछो इस चाँद से कैसे सिसकते थे हम,
उन तन्हा रातों में तकिये से लिपटकर रोते थे हम,
तूने तो देखा नही छोड़ने के बाद,
दिल का हर एक राज़ चाँद से कहते थे हम।

एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की
चेहरा आपका चाँद और जिद हमारी चाँदको पाने की

क्यों मेरी तरह रातों को रहता है परेशान,
ऐ चाँद बता किस से तेरी आँख लड़ी है।

एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा और एक…
हसरत हमारी उस चाँद को पाने की।

पूछो इस चाँद से कैसे सिसकते थे हम,
उन तन्हा रातों में तकिये से लिपटकर रोते थे हम,
तूने तो देखा नही छोड़ने के बाद,
दिल का हर एक राज़ चाँद से कहते थे हम।

तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा मैंने,
चाँद कहता रह गया मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ।

चंदा ओ चंदा धंधा बड़ा मंदा
बरखा रानी को कहना भूल गई मेरा पता
तूने ना बरसाई एक सावन की घटा
कैसे आयेंगे अच्छे दिन जरा बता जरा बता

रीति रिवाज़ के दल दल में हम फना हो गये
समाज के बोझ तले हम तबाह हो गये
ए चाँद तू ही ख्याल रखना उसका
बिन कहे ही वो हमसे जुदा हो गये

दूर इसी आसमां तले वो बैठा हैं
मेरी गुस्ताखी पे ना जाने कब से ऐठा हैं
ए चाँद तू ही उसे समझा दे जरा
तेरा पिया यहाँ साँस रोके बैठा हैं

ए चाँद तू मत सता मुझे
प्यार किया हैं मैंने यूँ ना चिढ़ा मुझे
गुदगुदाती हैं मुझे तेरी बाते
याद आती हैं पिय के संग बीती वो राते

नीले आसमा में ए चाँद तू हैं अकेला
जैसे इस धरा पे मै मजनू अलबेला
हर रात तुझसे ही दिल की बात कहता हूँ
अपनी मुस्कराहट में गम को छिपा के सहता हूँ

चाँद तू क्या मुस्कुराता हैं
पता था तुझे मेरा सनम बेवफा हैं
मुझे भी था मालूम ये साथ हमेशा ही अधुरा हैं
लेकिन मेरे प्यार के आगे नफरत का मोल बहुत कम हैं

ए चाँद ना गुरुर कर खूबसूरती की
ये तो मेरे सनम से कई कम हैं
तुझ में तो बेवफाई का दाग हैं
मेरा सनम हर मायने में बेदाग हैं

चाँद की तरह ही खिले तेरी मुस्कान
तारो की तरह सजे तेरे अरमान
तू उदास ना हो कभी
तेरी जिंदगी में खुशियाँ हो सभी

रात के अँधेरे में चाँद की खूबसूरती तो देखो
ऐसे लगता हैं मानो कोई परी सुनसान राहो में खड़ी हैं
दिल जलता हैं उसे तन्हाई में चमकता देख कर
यहाँ बिन सनम के एक रात ना कटी हैं

पूछो इस चाँद से कैसे सिसकते थे हम
उन तन्हा रातों में तकिये से लिपट रोते थे हम
तूने तो सूद ना ली छोड़ने के बाद
दिल का हर एक राज़ चाँद से कहते थे हम

वो दूर दूर सही हमेँ है उसकी जुस्तज़ू,
चाँद का अपना ग़ुरूर और हमारी अपनी ज़िद..

चंदा ओ चंदा धंधा बड़ा मंदा
बरखा रानी को कहना भूल गई मेरा पता
तूने ना बरसाई एक सावन की घटा
कैसे आयेंगे अच्छे दिन जरा बता जरा बता

दूर इसी आसमां तले वो बैठा हैं
मेरी गुस्ताखी पे ना जाने कब से ऐठा हैं
ए चाँद तू ही उसे समझा दे जरा
तेरा पिया यहाँ साँस रोके बैठा हैं

ए चाँद तू मत सता मुझे
प्यार किया हैं मैंने यूँ ना चिढ़ा मुझे
गुदगुदाती हैं मुझे तेरी बाते
याद आती हैं पिय के संग बीती वो राते

हमने भी कभी प्यार किया था
थोड़ा नहीं बेशुमार किया था
दिल टूट कर रह गया
जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था।।

चाँद तू क्या मुस्कुराता हैं
पता था तुझे मेरा सनम बेवफा हैं
मुझे भी था मालूम ये साथ हमेशा ही अधुरा हैं
लेकिन मेरे प्यार के आगे नफरत का मोल बहुत कम हैं

ए चाँद ना गुरुर कर खूबसूरती की
ये तो मेरे सनम से कई कम हैं
तुझ में तो बेवफाई का दाग हैं
मेरा सनम हर मायने में बेदाग हैं

पूछो इस चाँद से कैसे सिसकते थे हम
उन तन्हा रातों में तकिये से लिपट रोते थे हम
तूने तो सूद ना ली छोड़ने के बाद
दिल का हर एक राज़ चाँद से कहते थे हम

चंदा ओ चंदा धंधा बड़ा मंदा
बरखा रानी को कहना भूल गई मेरा पता
तूने ना बरसाई एक सावन की घटा
कैसे आयेंगे अच्छे दिन जरा बता जरा बता

चाँद की तरह ही खिले तेरी मुस्कान
तारो की तरह सजे तेरे अरमान
तू उदास ना हो कभी
तेरी जिंदगी में खुशियाँ हो सभी

तुम सुबह का चाँद बन जाओ, मैं सांझ का सूरज हो जाऊँ,
मिलें हम-तुम यूँ भी कभी, तुम मैं हो जाओ, मैं तुम हो जाऊँ……

दिन में चैन नहीं ना होश है रात में,
खो गया है चाँद भी देखो बादल के आगोश में…..

कितना भी कर ले, चाँद से इश्क़,
रात के मुक़द्दर मे, अँधियारे ही लिखे हैं……

एक ये दिन हैं जब चाँद को देखे, मुद्दत बीती जाती है,
एक वो दिन थे जब चाँद खुद, हमारी छत पे आया करता था,

वो थका हुआ मेरी बाहों में ज़रा सो गया था तो क्या हुआ,
अभी मैं ने देखा है चाँद भी किसी शाख़-ए-गुल पे झुका हुआ

जरूर पढ़िए :

चाँद पर शायरी को अपने पार्टनर को भेज कर उनकी तारीफ कर सकते हैं क्योंकि सिर्फ एक चाँद ऐसा है जिसकी तारीफ हर व्यक्ति करता हैं और चाँद सबको पसंद भी हैं।

यदि आपको चाँद पर शायरी पसंद आयी हो तो Chand Shayari को अपने Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram जैसे Social Midea पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूलें जिससे आपकी सभी फ्रेंड्स को आसानी से यह Images मिल सकें धन्यवाद।

Exit mobile version