इस पेज पर Whatsapp Status Jokes in Hindi दिए गए है जिनको पढ़कर और कॉपी करके आप आसानी से Whatsapp के Status में शेयर कर सकते है।
पिछले पेज पर हमने Good Morning Wishes की जानकारी शेयर की हैं तो आप Good Morning Wishes भी पढ़ सकते हैं।
तो चलिए WhatsApp Status Jokes in hindi को पढ़िए और कॉपी करके WhatsApp पर डालिए और अपने फ्रेंड और रिश्तेदारों को खुश कीजिए।
WhatsApp Status Jokes in Hindi
हम ना अजनबी हैं ना ही पराए हैं!
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं!!
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा!
हम तो आपकी मुस्कुराहट में ही समाए हैं!!
जिंदगी के लिए सिर्फ जान जरूरी है!!
जीने के लिए सिर्फ अरमान ज़रूरी है!!
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम!
लेकिन तेरे चहरे पर सिर्फ मुस्कान जरूरी है!!
जीने की कुछ तो वजह होनी चाहिए।।
वादे ना ही सही यादे तो होनी चाहिए।।
पानी में तैरना सिख लीजिए मेरे दोस्तों।
आंखों में डूबने का अंजाम बुरा ही होता है।।
बीमारी तो खरगोश की तरह आती है,
और कछुए की तरह वापिस चली जाती है।
लेकिन पैसा तो कछुए की तरह आता है,
और खरगोश की तरह वापिस चला जाता है।
हम अक्सर उन से लड़ा करते हैं।।
लेकिन दुगुना प्यार उन से ही करते हैं।।
ज़िन्दगी में जितने अच्छे बनोगे,
उतने ही घटिया लोग मिलेंगे।
जानू आज office से जल्दी घर आ जाना
घर पर कोई नही है Romance करेंगे
पति नही जान तुमने Last year भी
ऐसे ही बोलकर घर की साफ सफाई करवाई थी!!
इंतजार करना मुझे बहुत ही अच्छा लगता है।।
क्योंकि यह वक्त उम्मीद से भरा हुआ होता है।।
कुछ लोग सही तो कुछ खराब कहते है।।
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है।।
वो तो बहुत-बहुत अच्छा है!
दिमाग खोपड़ी के अंदर ही है!!
नही तो लड़कियां इसे भी मांग लेती!
अपना दिमाग दो न मेरे पास कम है!!
जिंदगी हर पल उदास नही होती।
खुद पर यकिन रखना मेरे दोस्त।
कभी-कभी वो लोग भी मिल जाते हैं,
जिंदगी में जिसकी कभी आस नही होती।।
जिस तरह फूल से खुशबू आती है!!
जिस तरह सूरज से रोशनी आती है!!
वैसे ही मेरी हर सास के बाद तेरी याद आती है!!
आपकी ही यादें हैं!!
आपकी ही तो बातें हैं!!
और आपके ही तो फसाने है!!
हाँ जी कबूल करते है!!
कि हम आपके ही दीवाने है!!
आप जो बोलते हो ना की ख़ुश रहा करो!!
तो फिर सुन लो हमेशा मेरे पास ही रहा करो!!
मुझे यह कँहा मालूम था कि इश्क़ होता क्या चीज है!!
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत ही बन गई हैं!!
आपके चेहरे में वो जादू हैं!!
कि हर पल मेरे दिल को!!
बस इसकी खुुसबू रहती हैं!!
मुझे आपका साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए!!
जब तक आप साथ हो तब तक बस जिंदगी चाहिए!!
मेरे सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा!!
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही मुझे प्यार आएगा!!
यूँ गुमसुम मत बैठो पराए से लगते हो मुझे!!
मीठी बातें नहीं तो चलो झगड़ा ही कर लो!!
अपनी जिंदगी सबको प्यारी लगती हैं!!
पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी लगती है!!
प्यार करना सिखा है मैंने नफरतो की कोई जगह नही!!
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और भी नहीं!!
जरा सा टकरा क्या गया वो बोली
देख कर चल नहीं सकता क्या।।
मैंने भी बोल दिया तू कोई ऐश्वर्या” हैं
जो तुझे देखकर चलूँ पता नहीं क्यूँ भड़क गई।।
अक्सर मुस्कुरा जाता हूं में गुस्से में भी तेरा नाम सुनकर!!
तेरे नाम से ही इतनी मोहब्बत है तो तुमसे कितनी होगी!!
दिल तो हर इंसान के पास होता है!!
लेकिन सब लोग दिलवाले नही होते हैं!!
क्या पता था कि आपसे महोब्बत ही हो जायेगी!!
हमें तो बस आपका मुस्कुराना ही अच्छा लगा था!!
लड़की आज भैया ने मुझे।।
तुम्हारे साथ बाइक पर देख लिया।।
लड़का ओ तेरे की फिर क्या हुआ।।
लड़की फिर क्या रिक्शे के पैसे वापस ले लिए।।
बहुत सख्त फैमिली है।।
हमारी दुनिया से जीतना सीखो अपनो से नही,
अपनों को जीता नही जाता हैं।।
उनकेे साथ मिलकर तो जिया जाता हैं!!
गुस्सा तो उस पर बहुत आया मुझे जब वो बोली Just Go To Hell
लेकिन उसकी Friend को देख के दिल बोला All Is Well All Is Well
तुझ को लेकर मेरा ख्याल कभी नहीं बदलेगा!!
साल बदलेगा मगर दिल का हाल कभी नहीं बदलेगा!!
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम और हम!!
आज दिल की हर धड़कन पर तेरी ही हुकूमत हैं!!
ख़्वाहिश हैं ए ज़िंदगी बस तुम से इतनी सी!!
आपका साथ हो और जिंदगी कभी खत्म ही ना हो!!
यह जरूरी तो नही हैं की सिर्फ मिठाई खिलाकर ही
दुसरो का मुह मीठा किया जाए!!
आप मीठा बोलकर भी लोगो को बहुत सी खुशीयां दे सकते है!!
कदम-कदम पर मेरा नया इम्तहान रखती है।
जिंदगी तू भी मेरा कितना ध्यान रखती है।।
आपको वैसे गुस्सा करने का हक है मुझ पर!!
पर नाराजगी में कहीं यह मत भूल जाना!!
की हम आपसे खुद से भी ज्यादा प्यार करते हैं!!
ज़िंदगी की हक़ीक़त बदल जाती हैं!!
जब तुम मुस्कुरा कर बोलते हो!!
की तुम से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं!!
ना जाने ऐसा क्यों हैं तुझे देखने के बाद भी!!
सर्फ तुझे ही देखने की चाहत मन में रहती है!!
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ ही नहीं आता हैं!!
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता हैं!!
साँसे मेरी जिन्दगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी ही हैं!!
हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तो तेरी हैं!!
मुझे ढूंढने की कोशिश अब न किया कर।।
तूने रास्ता बदला तो मैंने मंज़िल ही बदल ली।।
कभी तुम मुझ से नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे!!
कभी भी हम नाराज हो तो आप गले से लगा लेेना!!
तेरी याद क्यूँ आती है यह मालुम नहीं हैं!!
लेकिन जब भी आती है अच्छा ही लगता है!!
ना जाने लोग मोहब्बत को क्या-क्या नाम देते है!!
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत नाम कहते है!!
मत पुछ कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ?
बस इतना ही जान लो कि!!
बस तुम से प्यार करता हूँ और बेपनाह करता हूँ!!
दुनिया एक तरफ हैं और तू एक तरफ हैं!
तू मेरी परी है और यह दुनिया बहुत ही बुरी है!!
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही हैं पर दिल चाहता है!!
कि बस आखरी सास तक सिर्फ तेरा इंतजार करता रहूं!!
आप से नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो जाए!!
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते!!
कहने को तो मेरा दिल एक ही है,
लेकिन मैंने जिसको दिल दिया हैं वो लाखों में एक हैं!!
मेरी जिंदगी मै लाखों खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तो तुझे सताने से है और आधी तुझे मनाने से है!
तेरा हाथ थाम लूँ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं!!
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और हो ही ना!!
सिर्फ वो थी वो हैं और वो ही जिंदगी में हमेशा रहेगी,
जब दिल एक हैं तो दिल में रहने वाली भी एक ही होगी!
अपना ख्याल रखा करो सिर्फ मेरे लिए!!
बेशक सांसे तो तुम्हारी ही चलती है!!
लेकिन तुम में जान तो सिर्फ हमारी ही बस्ती है!!
आपको भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता हैं!!
मैंने नहीं मेरे इस दिल ने चुना है आपको!!
ज़िन्दगी में ऐसे बहुत से लोग मिलते है!!
जो वादा तो नहीं करते पर निभा सब कुछ लेते है!!
सनम तेरी कसम जैसे मैं!!
जरूरी हूँ तेरी खुशियों के लिए!!
तू जरूरी है मेरी जिंदगी के लिए!!
मुझे अच्छे लगते हैं वो लोग जो मुझे!!
नफरत करते हैं क्यूँकि हर कोई मुझे!!
प्यार से देखगा तो नजर लग जाएगी ना!!
अब तो खुद से मिलने की इच्छा होती है!!
लोगो से सुना है बङे दिलचस्प है हम!!
जब भी आपको मुस्कुराते हुए देखता हूँ।।
पता नहीं मैं कहाँ खो जाता हूँ।।
मुझे तो दुआओं में आना है।
सपनों में तो हर कोई आ जाता है।।
आपके चेहरे की यह मुस्कान!
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है!!
न ही कोई किसी से दूर होता है!
न ही कोई किसी के करीब होता है!!
प्यार खुद चल कर अपने पास आता है!
जब कोई किसी का नसीब होता है!!
खुशी दो या गम दो मगर देते रहा करो।
तूम तो उम्मीद हो मेरी तेरी हर चीज अच्छी लगती है।।
मेरा दिल करता है Status डाल दु।
तेरे नाम का पर मुझे यह अच्छा नही लगेगा।
कि कोई और तुझको देखे और LiKe करे।।
मोहब्बत में गुस्सा और शक वही लोग करते है।।
जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है।।
बड़ी-बड़ी दुनिया हैं और छोटे छोटे रास्ते हैं!!
हम तो बस जी रहे हैं सिर्फ़ तेरे ही वास्ते!!
प्यार ऐसे इंसान से करो जो आपको तब भी हँसाए।
जब आप सब से ज्यादा दुःखी हो और मुस्कुराना भी ना चाहते हो।।
ख़ुशियाँ क्या होती हमें पता नहीं हैं!!
में तो आपकों “online” देखकर!!
पागलों की तरह “Smile” करने लगता हूँ!!
एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है।
लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से ही मिलती है।
जहाँ Care मिलती है ना वहाँ Love हो ही जाता है।।
सब लोग तुझे चाहते होंगे तेरा साथ पाने के लिए!!
मै तो तुझे चाहता हूँ सिर्फ तेरा साथ देने के लिए!!
एक बात कहू बुरा तो नहीं मनोंगी।
आपको जब भी लगे की आप मेरे हो।।
आने मैं कभी देर मत करना जल्दी आना।।
तेरी मेरी Love Story कुछ ऐसी हो।
कि तेरा-मेरा Last Seen at same to same हो।।
हमें कोई block करे!
या फिर कोई lock करे!!
पर हम तो उसी के नसीब में होंगे!
जो मेरे दिल पर nock करे!!
100% डिस्काउंट चल रहा है मेरी मोहब्बत पर!!
लूट ले आ कर pagli किसी और का होने से पहले!!
बहुत अच्छा लगता है जब भी वो मुस्कुराती है।
क्योंकि उसकी एक स्माइल में मेरी जान वस्ती हैं।।
रोज-रोज आइना मत देखा करो!
देखना ही हैं तो मेरी DP देख करो!!
इसमें तेरा चेहरा ही नजर आयेगा!!
ओ बेवफा जमाने में चलो प्यार निभाएँ हम दोनों!!
प्यार में खुद को मिटा कर प्यार बन जाएँ हम दोनों!!
देखी तेरी सूरत तो दिल फ़िदा हो गया!
मिलोगी जब कभी तुम अकेले में तो!!
जाने खुदा मेरा हाल क्या होगा!!
मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ पर अपनो से नहीं लड़ सकता!!
क्योंकि अपनो के साथ मुझे ‘जीतना’ नहीं बल्कि ‘जीना’ है!!
मेरी फूल सी फितरत तेरा काटेंदार वजूद हैं!!
तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब ही हो जाएं!!
बनावटी लोगो से सावधान पहले तो रो-रो कर दर्द पूछेंगे!
फिर वही लोग हँस-हँस कर दूसरे लोगों को बताएंगे!!
शतरंज मे अगर वज़ीर और ज़िंदगी मे जमीर।।
अगर मर जाए तो खेल ख़त्म ही समझिए।।
आपके हर सवाल का जवाब तो मेरी आँखों में था।।
और आप मेरी जुबान खुलने का इंतज़ार करते रहे।।
मैं अपने खिलाफ बातों को अक्सर ख़ामोशी से सुनता हूँ!
जवाब देने का हक तो मैंने सिर्फ वक्त को दे रखा है!!
उड़ने में कोई बुराई नहीं है।।
लेकिन उतना ही ऊँचा उड़े।।
जहाँ से जमीन साफ-साफ दिखाई दे।।
कभी तो वक्त निकाल कर अपनों से मिल लिया करो!!
अगर अपने ही ना होंगे तो क्या करोगे इस वक्त का!!
मुझे हमदर्दी नहीं थोडा सा अपनापन चाहिए!!
दरअसर अपनो की ही भीड़ में खो गया हूँ!!
आशियाने बनाए भी तो कहाँ बनाए!!
जमीनें इतनी महँगी तो हो चली हैं!!
और दिल में तो लोग जगह ही नहीं देते!!
दो चार नहीं देखना मुझे सिर्फ एक दिखा दो!!
वो शख्स जो अन्दर और बाहर एक जैसा हो!!
चेहरे पर जो लोग अपने दोहरी नकाब रखता हैं!!
खुदा उसकी चलाकियों का पूरा हिसाब रखता हैं!!
गुनहगारों की आँखों में झूठे ग़ुरूर ही होते हैं!
यहाँ शर्मिन्दा तो सिर्फ़ बेकसूर को ही होती हैं!!
मैं हिंदी बोलता हूँ इसलिए अभी तक आप “आप” हैं!!
वरना कब के हम आपको “you” बोल चुके होते!!
ज़िन्दगी भी कितनी अजीब चीज होती है!!
यदि मुस्कुराओ तो भी लोग जलते है!!
यदि तन्हा रहो तो भी लोग सवाल करते है!!
पता नहीं कैसा रिश्ता है इस दिल का आप से!!
धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम लेना नही!!
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते हैं!!
पर अमीर जरूर बना देते हैं!!
बहुत ज्यादा खूबसूरत था वो दिन जब उसने कहा था।।
मुझे आप से मोहब्बत है और हमेशा आप से ही रहेगी ।।
दुनियां में एक टीवी का रिमोट ही वह वस्तु होता है।।
काम ना करने पर ही जिसक़ी पीठ थपथपाई जाती है ।
हम शरीफ बाल-बच्चे है जनाब!!
जब तक माँ जगने के लिए न बोले!!
मज़ाल है जो अपनी आँख भी खोल दे!!
तुझ को लेकर मेरा ख्याल कभी नहीं बदलेगा!!
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा!!
अजीब सा मेरा ये अकेलापन है।।
तेरी चाहत भी नहीं हैं।।
और तेरी जरूरत भी है।।
इतना याद आकर मुझे बेचैन ना करो तुम।।
बस एक यही सितम काफी है।।
कि मेरे साथ नहीं हो तुम।।
सतरंज की चालो का खोफ तो
उन लोगों को होता है जो सियासत करते है!!
हम तो मोहब्बत के खिलाड़ी है!!
न हार की फिक्र करते हैं न जीत का जिक्र!!
हम जीते एक बार हैं मरते भी एक बार हैं!!
प्यार भी एक बार ही करते हैं!!
शादी भी एक बार ही करते हैं!!
तो फिर यह EXAMS बार-बार क्यों?
जागो स्टूडेंट्स जागो!!
बचपन से ही शोख था मुझे हीरो बनने का पर!!
क्या करूँ माँ ने बोला बेटा पहले पढ़ाई पूरी कर!!
लेकिन गर्लफ्रैंड ने बोला हीरो लग रहे हो!!
उस दिन से हीरो बनने का सोख ही उतर गया!!
कुछ आरम्भ करने के लिए!!
आप का महान होना कोई आवश्यक नही!!
लेकिन महान होने के लिए!!
आप का कुछ आरम्भ करना अत्यंत आवश्यक है!!
किसी की जिंदगी आसान नहीं होती!!
इसे आसान बनाना पड़ता हैं!
कुछ ‘अंदाज’ से कुछ नजर अंदाज से!!
आप कभी अपना भविष्य नहीं बदल सकते!!
लेकिन आप अपनी आदतों को तो बदल सकते हैं!!
और निश्चित रूप से आपकी आदतों से!!
आपका भविष्य बदल सकता है!!
यदि आप वही करते हैं!!
जो आप हमेशा से करते आए हैं!!
तो आपको वही मिलेगा!!
जो हमेशा से मिलता आया है!!
जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए!!
वहां खुद को समझा लेना ही बेहतर होता है!!
जिस काम में सफल होने की संभावना ज्यादा होती हैं!!
उस काम को करने पर हम सफल होते ही है!!
लेकिन जिस काम में असफलत होने की संभावना ज्यादा होती हैं!!
उस काम को करने पर हम श्रेष्ठ होते है!!
निर्णय लेना और असफल हो जाना!!
इससे एक बात तो स्पष्ट है!!
की आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं है!!
जो असफल होने के डर से निर्णय ही नहीं ले पाते है!!
जो नींद एग्जाम की रात आती हैं!!
वो नींद “नींद” की गोली खाने से भी नहीं आती हैं!!
हर सफल स्टूडेंट के पीछे अच्छी टीचर होती हैं!!
और हर असफल स्टूडेंट के पीछे सुंदर टीचर होती हैं!!
ना इतना वक्त है कि Syllabus पूरा किया जाएँ!!
ना कोई तरकीब की Exam पास किया जाएँ!!
न जाने कोन-सा दर्द दिया है मुझे इस पढ़ाई ने!!
ना चैन से रोया जाए और ना चैन सेे सोया जाएँ!!
सिगरेट वाले से उधार
और खुबसूरत लड़कियों से प्यार
जितना भी रोको हो ही जाता है
“बेखबर से रहते हो
खबर भी रखते हो,
बात भी नहीं करते
और प्यार भी करते हो”!!
सच बताओ क्या तुमने उन्हे सारी बाते बता डाली..
अरे कुछ तो पर्दा रखती यां वो बी बात बता डाली..
अगर तू समझता है फिजूल मुझे..
तो कर हिम्मत और फिर भूल मुझे..
बस यू ही मेरे मुस्कराने की,,,
तुम वजह बने रहना,,,,
जिंदगी में न सही ,,,,,
मगर मेरी जिंदगी बने रहना
काश तुम दूरदर्शन के एंटीना होता
तुम्हे घुमा घुमा कर सेट कर लेती‼
कभी मिलो तो बताऊ कैसे तड़पाती है आपकी यादें….
दिल से धड़कन निकाल ले जाती है आपकी यादें।।
दे दो हाथों में हाथ कि ता उम्र का सौदा कर लें..
थोड़ी मोहब्बत तुम कर लो, थोड़ी सी हम कर ले
हर एक रंग खूबसूरत होता है साहब
बस उसे देखने का नज़रिया चाहिए…
खुबिया इतनी तो नहीं किसी का
दिल जीत सके लेकिन
कुछ पल ऐसे छोड़ जायेगे
भूलना भी आसान न होगा।
सबूत हर इक बात का,
देना पड़ रहा है,
भरोसा वाक़ई,
बुरे दौर से गुज़र रहा है
तोड़ कर फेंक दी होगी उसने, तोहफे मे दी वो चूड़ियाँ…
डर था उसे खनकेगी हाथ मे तो हम याद आयेंगे…
कौन कहता है की वक्त बहोत तेज है
कभी किसीका इंतजार तो करके देखो..
मेरी अधूरी ख़्वाहिश बन कर न रह जाना तुम,
दोबारा जीने का इरादा नहीं रखते हम
मुझे औरों से क्या लेना देना,
मुझे तो बस “तुम”
“तुम्हारा वक़्त” और
“तुम्हारा प्यार” चाहिये
सारी दुनिया छोड़ के मैंने तुझको अपना बनाया था,
करोगे याद सदियो तक किसी ने दिल लगाया था
न जाने कोन सी साजिशों के हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ़ रखा उतना गुनहगार हो गए
लम्हे लम्हे मैं बसी है
तुम्हारी यादों की महक
यह बात और हैं
*मेरी नज़रों से दूर हो तुम
तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है!
खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल है।”
“नाम एक दिन मे नहीं बनता लेकीन
एक दिन जरूर बन जाता है..!”
“रिश्ते मोती की तरह होते हैं,
अगर कोई मोती टूट कर गिर भी जाएं
तो उसे झुककर उठा लेना चाहिए।”
“जिंदगी में बड़े कष्ट है फिर भी हम मस्त है।”
“बादशाह बनो शेर जैसे वरना डराना तो कुत्ते भी जानते हैं”
“लोगों को भरपूर सम्मान दीजिए,
इसलिए नहीं कि ये उनका अधिकार है
बल्कि इसलिए की आपमें संस्कार है।”
“जली को आग और बुझी को राख कहते हैं और
जिसका स्टेटस तुम पढ़ रहे हो उसे Attitude का बाप कहते हैं”
“उसके दिल पर भी, क्या खूब गुज़री होगी..
जिसने इस दर्द का नाम, मोहब्बत रखा होगा..!”
“मेरा जो रुतबा कल था,
वो आज भी है और कल भी रहेगा,
कैलेंडर नहीं Attitude है मेरा,
जो साल के साथ बदलता नहीं दोस्तों..!”
“इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए,
क्योंकि पहाड़ से निकली नदी
किसी से रास्ता नहीं पूछती की समन्दर कहाँ है?”
“उसकी जुदाई को लफ़्ज़ों में कैसे बयान करें
वो रहता दिल में धडकता दर्द में और बहता अश्क में…!”
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो!!
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो!!
“मसे भुलाया ही नहीं जाता,
एक मुखलिस का प्यार लोग जिगर वाले हैं,
जो रोज नया महबूब बना लेते हैं!”
“जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया.”
“हम रूठे दिलों को मनाने में रह गए;
गैरों को अपना दर्द सुनाने में रह गए;
मंज़िल हमारी, हमारे करीब से गुज़र गयी;
हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए”
“क्या कमाल करते हैं हमसे जलने वाले
महफिल खुद की और चर्चे हमारे”
“दिल से खेलना तो हमे भी आता है…
लेकिन जिस खैल मे खिलौना टुट जाए वो खेल हमे पसंद नही..”
“हमें तो कब से पता था कि
तुम बेवफा हो बस तुझसे प्यार करते रहे कि
शायद तुम्हारी फितरत बदल जाये।”
“रहते हैं आस-पास लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते”
“जिंदगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
क्योंकि उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं”
“हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास है..!”
“तेरी आँखों से यून तो सागर भी पिए हैं मैने,
तुझे क्या खबर जुदाई के दिन कैसे जिए हैं मैने”
“लिखना था की खुश हूँ तेरे बिना पर
आंसू ही गिर पड़े आँखों से लिखने से पहले।”
“मोह्ब्बत किसी ऐसे शख्स की तलाश
नही करती जिसके साथ रहा जाये,
मोह्ब्बत तो ऐसे शख्स की तलाश
करती हे जिसके बगेर रहा न जाये !!!”
“तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में !!”
“कुछ लोग कहते है की प्यार सच्चा नही होता,
उन सब के सवाल का जवाब हो तुम…!”
“बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने ना
अब किसी को खोने का दुःख ना किसी को पाने की चाह।”
“रोज़ तेरा इंतज़ार होता है,
रोज़ ये दिल बेक़रार होता है,
काश तुम ये समझ सकते की,
चुप रहने वालों को भी किसी से प्यार होता है”
“बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी……
पहले पागल किया फिर पागल कहा..
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया”
“दिल मुझे आज ये कहकर डरा रहा है की…
करो याद उनको वरना धड़कना छोड़ दूँगा…!”
“सभी ने कहा अच्छा सोचो तो अच्छा ही होगा,
मैंने तुम्हारे बारे में सोचना शुरु कर दिया,
सच ही कहा लोगो ने, अब तुमसे अच्छा कोई नही मेरे लिए।”
“ना जाने क्या कमी है मुझमें,
ना जाने क्या खूबी है उसमें,
वो मुझे याद नहीं करती,
मैं उसको भूल नहीं पाता!!”
“क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है”
“मुमकिन नहीं शायद किसी को समझ पाना
बिना समझे किसी से क्या दिल लगाना!!”
“आज उस की आँखों मे आँसू आ गये,
वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है”
“हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम”
“तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ, अब ‘चूर’ हो रहा हूँ,
लिखता हूँ ‘तुम्हेँ’ और, ‘मशहूर’ हो रहा हूँ.”
“किसी को प्यार करो तो इतना करों की
उसे जब भी प्यार मिलें तो तुम याद आओ…
“कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी…!”
“छेड़ने लगीं सहेलियां उसकी, उसको मुजसे मिलने के बाद,
कि रंग क्यों बदला है तेरे होठों का उसको मिलने के बाद.”
“बहुत सी बाते दिल में छुपा लई हमने,
हम तो प्यार आपको करते थे और आप किसी और की हो गए..!”
“प्यार नही तो नफ़रत ही सही, कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते है”
“न जाने कब वो रिश्ता बन गया,
कोई अंजाना न जाने कब अपना बन गया,
हमे एहसास भी न हुआ और न जाने कब
कोई मेरी जिंदगी की जरूरत बन गया।”
“किसी को चाह कर ना पाना दर्द देता है,
लेकिन पाकर खो देना जिँदगी तबाह कर जाता है…..!”
“दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते..!”
“तू मुझमें पहले भी था तू मुझमें अब भी है…
पहले मेरे लफ्जों में था अब मेरी खामोशियों में है।”
“कभी पिघलेंगे पत्थर भी मोहब्बत की तपिश पाकर,
बस यही सोच कर हम पत्थर से दिल लगा बैठे..”
“क्या पता था कि महोब्बत हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था. !”
“तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल..
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो..वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं”
“तुम मेरी ज़िंदगी की वो ख़ुसी हो
जिसे मैने अपनी हर दुआ मे मागा है”
“तुमसे इश्क है या नही मुझे नही पता पर तुम्हे
मुस्कुराते देख कर एक अजीब सा सुकून मिलता है।”
“मेरी मोहब्बत बेजुबाँ होती रही,
दिल की धड़कनें अपना वजूद खोती रही,
कोई नही आया मेरे दुख में करीब,
एक बारिश की बूंदे थी जो मेरे साथ रोती रही।”
“हजारो गम है सीने मे मगर शिकवा करें किससे…
इधर दिल है तो अपना है उधर तुम हो तो अपने हो…
“मुझे भी शामिल करो गुनहगारों की महफ़िल में,
मैं भी क़ातिल हूँ अपनी हसरतों का,
मैंने भी अपनी ख्वाहिशों को मारा है।”
“दुनिया में सिर्फ दिल ही है
जो बिना आराम किये काम करता है,
इसलिए उसे खुश रखो चाहे
वो अपना हो या अपनों का”
“नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए तो भी दिल धड़क जाता है.”
“तेरे दिल में मेरी साँसों को पनाह मिल जाये तेरे इश्क में मेरी जां फ़ना हो जाय.”
“प्यार का रिश्ता कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लम्बी और बिछड़ जाए तो यादें लम्बी।”
“जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है,
अगर ‘इश्क’ हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता!”
“हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए कयामत आ जाएगी।”
“जब मुझे ठोकर लगती है तब भी लोग मुझसे जलते है कहते है
ये शख्स तो तज़ुर्बे में भी आगे निकल गया।”
“जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को,
अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले।”
“ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा”
“जितना नज़रअंदाज़ करना है कर लो,
अंदाज़ा उस दिन का भी लगा लो
जब हम नज़र नहीं आएंगे।”
“होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है”
“तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा ना लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।”
“खून में उबाल आज भी खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं
हमारी Attitude की दीवानी है”
“वही रिश्ता, वही नाता,
वही मैँ और वही तुम,
बस अब वक्त ना रहा
तेरे पास इजहार-ए-मोहब्बत के लिए”
“इस दुनिया के लोग भी कितने अज़ीब हैं…
सारे खिलौने छोड़ कर जज़्बातों से खेलते हैं”
“हँसते रहने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमें…
छोड़ गया वो ये सोच कर कि हम दूर रह कर भी खुश हैं!!”
“हम ना बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा”
“अब इश्क भी करो तो ज़ात पूछकर करना,
यारो मज़हबी झगड़ो में मोहब्बत हार जाती है”
“कितने दिन गुजर गए और तुमने याद तक ना किया..
मुझे नहीं पता था की इश्क में छुट्टिया भी होती है…
“खटकता तो उन्हीं की आँखों में हूँ जिनके आगे झुकता नहीं,
बाकी जिनको पसंद हूँ वो किसी के आगे मुझे झुकने नहीं देते।”
“राहें बदले या फिर बदले वक़्त
हम तो अपनी मंजिल जरूर पाएंगे
जो लोग समझते हैं खुद को बादशाह
एक दिन उसे अपनी महफ़िल में जरूर नचाएंगे.!”
“ज़रा सा मूड अच्छा क्या हो जाए,
सारी दुनिया उसे ऑफ करने में लग जाती है।”
“डरते तो हम किसी के बाप से नहीं
बस बीच में Respect नाम की चीज आ जाती है”
“हम उनसे तो लड़ लेंगे,
जो खुले आम दुश्मनी करते हैं,
लेकिन उनका क्या करे,
जो लोग मुस्कुरा के दर्द देते हैं…!”
“भाई बोलने का हक मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना आज भी दुश्मन मुझे बाप के नाम से जानते हैं”
“कभी कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है
की दिल करता है की सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे ।”
“दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए
जान की बाजी लगाना हमारी फितरत में है”
“दुनियां का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है
जहाँ एक हल्की सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफी से
जिंदगी दुबारा पहले जैसी हो जाती है।”
“बहुत कमियां निकालते हैं हम दूसरों के अंदर,
आईये जरा एक मुलाकात आईने से भी कर लें।”
“वो बुलंदियां किस काम की हैं जनाब की
इंसान ऊँचाई पर चढ़ जाए
और इंसानियत नीचे उतर जाए।”
“खुशियां तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है।”
“न कोई सजा न कोई माफ़ी,
और हमसे जलने बालो के लिए,
हमारी सेल्फी ही है काफी।”
“माना कि तेरी एक आवाज से भीड़ हो जाती है,
लेकिन हम भी कुछ कम नहीं,
हमारी एक आवाज से पूरी भीड़ बिखर जाती है।”
“दिल भी कितना पागल है
हमेशा उसी की फिकर मे डुबा रहता है,
जो इसका होता ही नही है”
“हम तो नादान हैं क्या समझेंगे उसूल-ए-मोहब्बत
बस तुझे चाहा था, तुझे चाहा है और तुझे ही चाहेंगे”
“बेशक खूबसूरत तो वो आज भी है,
लेकिन चेहरे पर वो मुस्कान नहीं,जो हम लाया करते थे”
“हमारी रगों में वो खून दौड़ता है
जिसकी एक बूंद अगर
तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाए”
“याद आयेगी हमारी तो बीते कल की किताब पलट लेना
यूँ ही किसी पन्ने पर मुस्कुराते हुए हम मिल जायेंगे।”
“मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी,
इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा।”
“दिखावे की मोहब्बत से अच्छा है हमसे नफरत कीजिए
जनाब हम सच्चे जज्बात की बड़ी कदर करते हैं”
जरूर पढ़िए :
- Viral Jokes on Whatsapp
- Chand Shayari Images
- Beautiful Friendship Shayari
- Beautiful Hindi Love Shayari
आशा है Whatsapp Status Jokes in hindi वाली पोस्ट आपको पसंद आयी होगी।
Whatsapp Status Jokes in hindi की पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें।