JOKESIMAGES

Work Funny Jokes in Hindi

मुसीबत में भी पत्नी से कभी पैसे उधार न लें। मैंने दो साल पहले 20 हजार लिए थे।  50 हजार दे चुका हूं, अभी भी 25 बाकी हैं, पता नहीं कौन सा हिसाब लगाती है।

मैनेजर बॉस से – सर, आप ऑफिस में शादीशुदा पुरूषों को ही क्यों रखते हैं… बॉस - इसके दो कारण हैं... पहला - उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती हैं दूसरा - उन्हें घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।

टीचर - बताओ चांद पर पहला कदम किसने रखा? छात्र - नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने। टीचर - दूसरा कदम किसने रखा? छात्र - दूसरा भी उसी ने रखा होगा... टीचर हो गया हैरान!

पप्पू समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था। संजू - अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा...? पप्पू - अरे मैं बीमार हूं ना... इसलिए डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है।

कर्मचारी - सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है? बॉस - खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी है...  मुझसे या पत्नी से? कर्मचारी - ठीक है सर... मैं आ रहा हूं।

पत्नी - मैं तो तंग आ गई हूं इस आदमी से एक काम ठीक से नहीं कर सकता…! पति - अरे भाग्यवान, अब क्या खता हो गई मुझसे? पत्नी - ये कल तुमने गैस खत्म होने पर कैसा सिलिंडर लगाया है, दो बार दूध गर्म किया, दोनों बार ही फट गया…!

कर्मचारी - सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है? बॉस - खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी है...  मुझसे या पत्नी से? कर्मचारी - ठीक है सर... मैं आ रहा हूं।

टीचर - तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो? छात्र- क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है... पहला कारण - डर से दूसरा कारण - शौक से और, बिना वजह के शौख हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।

मास्टर जी - न्यूटन का नियम बताओ. छात्र - सर पूरी लाइन तो याद नहीं, बस अंतिम लाइन याद है! मास्टर जी - चलो अंतिम लाइन ही सुना दो. छात्र - और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं.

Other Stories

..................................................

..................................................

..................................................