JOKESIMAGES
K
लड़कियों की शादी कम उम्र में ना करे. नादान होने के कारण वो अपने बच्चों के आधे कुरकुरे खुद खा लेती है.
ट्रैन में नई-नई शादी वाला एक कपल बैठा था, लड़की के हाथों में से खून निकलता देख लड़के ने तुरंत हाथ पर लगा खून चूसा। फूंक मारी फिर उस पर बेंड ऐड चिपकाया। तब लड़की ने मुस्कुराते हुए कहा – जानू मैंने तो मच्छर मारा था.
बंद करो शादी के बाद सरनेम बदलने की प्रथा… . . . स्कूल में साथ पढ़ने वाली को Facebook पर खोजने में बहुत तकलीफ होती है.
पत्नियां बहुत समझदार होती हैं.... . दूसरों के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं... . बल्कि घुमाकर कहती हैं...अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है.... . बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है
शेयर बाजार में ट्रेडर्स पति ने ऑफिस से पत्नी को फोन किया... पति - हैलो... खाने में क्या है? पत्नी - जहर पति - तो फिर एक काम करना तुम खा कर सो जाना, मैं देर से आऊंगा...
K
एक शराबी शराब पीकर एक अर्थी से टकरा गया... बॉडी नीचे गिर गई लोग शराबी को पीटने लगे.. शराबी - अबे जो गिरा वो कुछ तो बोल नहीं रहा... तुम काहे नेता बन रहे हो!
लड़की वाले - जी आपका लड़का क्या करता है? लड़के वाले - जी वो पायलट है। लड़की वाले - जी कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है? लड़के वाले - जी वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता है। इसे सुनकर लड़की वालों का सिर चकरा गया।
A
पत्नी - सब्ज़ी कैसी लगी? पति - बहुत बढ़िया, एक नंबर है! गप्पू - बस यही सुखी वैवाहिक जीवन का पासवर्ड है...