By Jokesimagess
पिंकी – यार लगता है मेरा पति मुझसे बेवफाई कर रहा हैं चिंकी – क्यों तुझे ऐसा क्यों लगा ? पिंकी – कल रात वो घर नहीं आया मैंने पूछा तो बोला अपने दोस्त बबलू के घर पे हूँ चिंकी – तो क्या हुआ ? पिंकी – अरे बबलू के घर तो मैं थी ना 🙂 🙂
एक लड़की बड़ी परेशान सी लग रही थी डॉक्टर – क्या बीमारी है तुमको लड़की – मेरा दिल का ऑपरेशन हुआ था तब से मुझे लड़के अच्छे नहीं लगते डॉक्टर – क्या अच्छा लगता है तुम्हे लड़की – मुझे तो लड़कियाँ अच्छी लगने लगी हैं ऐसा क्यों ? डॉक्टर – क्योंकि तुम्हें आवारा लड़के का दिल लगाया गया है 🙂 😉 लड़की बेहोश 🙂
अब ये अफवाह किसने फैलाई की...... हाशिम आमला के बाप का नाम डाबर आमला और उसकी माँ का नाम शांती आमला है।।
पेशेंट : डॉक्टर साब सुस्ती रहती हैं, हमेशा नींद ही आती रहती हैं। डॉक्टर : पर्ची में स्मार्टफ़ोन लिख रहा हूँ Jio कनेक्शन के साथ लेकर Whatsapp इंस्टॉल कर लेना, ठीक हो जाओगे.....
पति पत्नी साथ लेटे थे पति – जानू मैं तुमसे माफ़ी मांगना चाहता हूँ पत्नी – क्यों डार्लिंग ? पति – जब मैं तुमको प्यार करता हूँ तो पड़ोसन के बारे में सोचता रहता हूँ पत्नी – तुमने मुझे धोका दिया है मैं तो जब भी पड़ोसी से प्यार करती हूँ तो तुम्हारे बारे में ही सोचती हूँ 🙂 🙂 पति बेहोश 🙁
एक छोटा बच्चा दुकानदार से :- अन्कल गोरा होने का क्रिम है क्या दुकानदार :- हा है बच्चा :- तो साले लगाते क्यों नहीं रोज डर जाता हूँ
आज सवेरे मैंने एक छोटे बच्चे से पूछा कौन से स्कूल में जातें हों? वह बोला "मैं जाता नहीं मुझें भेजतें हैं, साले।
भारत मे ट्रेने इतनी लेट आतीं हैं के पटरी पर आत्महत्या करने वाला भी चिप्स के पैकेट और पानी की बोतल लेकर लेटता है