टीचर: तुम तो पढाई में बहुत कमजोर हो।मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था।चप्पू: आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती।
शिक्षक- किसी को कुछ पूछना है?टीटू- सर जी, पूछना है।शिक्षक – पूछोटीटू – सर जी, घोड़ी जानवर है या पोजीशन?शिक्षक (रोते हुए) – तुम BC, सस्पेंड करवा के ही दम लोगे।
मैडम बच्चे से :- तेरी कॉपी और पेन कहाँ है।बच्चा :- मेम जबसे आपको देखा, क्या कॉपी और क्या पेन।तेरे मस्त-मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गये चैन, खो गई कॉपी, गुम गया पेन।
अध्यापकछात्र से : बताओ तुम इतिहास पुरूष में,सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो?बच्चा : राजा राम मोहन राय से,अध्यापक – क्यू ??बच्चा – उसी नें बाल विवाह बँद करवाया था।वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते।
टीचर : पास्ट और फ्यूचर टेंस की कोई परिभाषा दे कर बताओ।चिंटू : एक खूबसूरत लड़की को देख कर।बूढ़े पास्ट टेंस मैं और लड़के फ्यूचर टेंस में चले जाते है।