By Jokesimages
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू अपने दोस्त को क्या सौगात दू कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मँगवाता, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू
आँखों मे आँसुओं की लकीर बन गई, जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई,
तू चाँद और मैं सितारा होता? आसमान में एक आशियाना हमारा होता? लोग तुम्हे दूरसे देखते, नज़दीक से देखने का हक बस हमारा होता।।
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू? अपने दोस्त को क्या सौगात दू? कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मँगवाता, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू?
कहाँ तक लिखूं एक ताज़ा शायरी आपके लिए, आपके हुस्न में तो रोज एक नयी बात हुआ करती है।
आपके दीदार को निकल आये हैं तारे, आपकी खुसबू से छा गयी हैं बहारें, आपके साथ दिखते हैं कुछ ऐसे नज़ारे, कि छुप-छुप के चाँद भी आप ही को निहारे।
ये चाँद सा रोशन चेहरा जुल्फों का रंग सुनहरा, ये झील सी नीली आंखे कोई राज हैं इनमे गहरा, तारीफ़ करू क्या उसकी जिसने तुम्हे बनाया।।