Super Jija Sali Funny Jokes in Hindi

JOKESIMAGES

जीजा : सालीजी आपके यहां की सबसे फेमस चीज कौन सी है? साली : जीजाजी, जो फेमस थी उसे तो आप ले गये.....

बस पूंछो मत यारों आजकल की सालियाँ भी इतनी चालक होती जा रही है, कल गलती से मैंने ऐसे ही मजाक में कह दिया कि, साली तो आधी घरवाली होती है…. अब साली भी आधी सैलेरी मांग रही है….

साली और जीजा जी की बाते ही निराली…. साली जीजा जी 4 साल में 5 बच्चे हो गये, ये क्या कर रहे हो आप ? जीजा जी साली जी आपने ही तो बोला था मेरी बहन को कभी खाली पेट नहीं रखना, देख लो एक महीने भी काली पेट नहीं रखा….

भोलू : यार पप्पू साली और पत्नी में क्या अंतर होता है?  पप्पू देख भाई साली ब्यूटी होती है तो पत्नी डयूटी, साली पेंशन की तरह होती है और पत्नी टेंशन की तरह। साली फ्रेश केक जैसे होती है और पत्नी अर्थ क्वैक यानि भूकंप….

साली अपने जीज‍ा से – जीजू-जीजू आपने सोचा है कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है? जीजाजी – देखो साली साहिबा, अगर आप मुझे प्यार करने को बोलोगे तो वह ऑफर कहलाएगा और मैं कहूं तो आप मुझे ‘लोफर’ कहोगी….

जीजा साली से… मैं भी ना बहुत बड़ा मुर्ख था जो तुम्हारी बहन से शादी की, साली : हाँ और अंधे भी थे, क्यूंकि बगल में खड़ी मैं नहीं दिखी आपकों…

पत्नी (गुस्से में) - मैं घर छोड़ कर जा रही हूं… पति (गुस्से में) - हां 'जान' छोड़ो अब पत्नी : बस आपकी यही 'जान' कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है...

साली - जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो? जीजा - नो साली जी, कुछ और बताओ। मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं.. साली - क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं जीजा - कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?