JOKESIMAGES
भाई : बहन पानी दे दो। बहन : खुद से ले ले। भाई : दे दो ना बहन। बहन : फिर से मांगा तो थप्पड़ पड़ेगा। भाई : जब थप्पड़ मारने आओगी तो पानी ले आना बहन।
भाई : क्यों रो रही हो? बहन : मेरे नंबर बहुत कम हैं. भाई : कितने नंबर आए हैं? बहन : केवल 90% भाई : बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे दो लड़के पास हो जाते...
भाई – चल जल्दी से चाय बना। बहन – नहीं बनाऊँगी तुझ से पिछले महीने के 12 तारीख को सुबह 8 बजे एक गिलास पानी माँगी थी। तूने लाकर दिया था क्या?
राखी का त्यौहार राखी बधवाने को भाई तैयार, भाई बोला – बहना अब तो राखी बाध दो। बहना बोली – कलाई पीछे करो पहले निकालो पाँच हजार।।
जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं।। ओर जो कभी काम ना करें, उसे मेरे भैया का दिमाक कहते हैं।।
चिंकी – आजा बहन मंदिर चलें। पिंकी – चल बहन और भगवान से दुआ करना कि मैं इस बार फेल हो जाऊं। चिंकी – पर तू फेल होना क्यों चाहती है? पिंकी – पापा ने कहा है पास हो गयी तो स्कूटी दिलाऊंगा और फेल हो गयी तो शादी कर दूंगा।
वो मेरे बाल खराब करती हैं। वो मुझे परेशान करती हैं।। मगर मम्मी पापा के ना होने पर। ख्याल भी बहुत रखती हैं।।
भाई-बहन की लड़ाई में तब तक मजा नहीं आता। . . . जब तक बहन अपने उधार दिए हुए पैसे वापस ना मांग ले।
लड़की - आज मेरे भाई ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर देख लिया। लड़का - ओ तेरी, तो फिर क्या हुआ बाद में.. लड़की - फिर क्या बस का किराया वापस ले लिया फैमिली बहुत डेंजर है मेरी।