JOKESIMAGES
भाई : क्यों रो रही हो? बहन : मेरे नंबर बहुत कम हैं. भाई : कितने नंबर आए हैं? बहन : केवल 90% भाई : बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे दो लड़के पास हो जाते...
वो मेरे बाल खराब करती हैं। वो मुझे परेशान करती हैं।। मगर मम्मी पापा के ना होने पर। ख्याल भी बहुत रखती हैं।।
चिंकी – आजा बहन मंदिर चलें। पिंकी – चल बहन और भगवान से दुआ करना कि मैं इस बार फेल हो जाऊं। चिंकी – पर तू फेल होना क्यों चाहती है? पिंकी – पापा ने कहा है पास हो गयी तो स्कूटी दिलाऊंगा और फेल हो गयी तो शादी कर दूंगा।
राखी का त्यौहार राखी बधवाने को भाई तैयार, भाई बोला – बहना अब तो राखी बाध दो। बहना बोली – कलाई पीछे करो पहले निकालो पाँच हजार।।
भाई – चल जल्दी से चाय बना। बहन – नहीं बनाऊँगी तुझ से पिछले महीने के 12 तारीख को सुबह 8 बजे एक गिलास पानी माँगी थी। तूने लाकर दिया था क्या?
भाई : बहन पानी दे दो। बहन : खुद से ले ले। भाई : दे दो ना बहन। बहन : फिर से मांगा तो थप्पड़ पड़ेगा। भाई : जब थप्पड़ मारने आओगी तो पानी ले आना बहन।
रामू : तुम अगले जन्म में क्या बनना चाहोगे ? श्यामू : कॉकरोच... रामू : क्यों ? श्यामू : क्योंकि मेरी बीबी सिर्फ कॉकरोच से ही डरती है...