पत्नी - तुम प्यार करते हो मुझे? पति - हां, बुल्कुल शाहजहां की तरह... पत्नी - मतलब मेरे मरने के बाद ताजमहल बनवाओगे? पति - मैं प्लाट ले चूका हूं पगली, देर तो तू ही कर रही है.
Jokesimages
नई-नई शादी हुई हो और बीवी लौकी की सब्जी परोसकर पूछे कैसे बनी है… उस समय सत्य परेशान भी होता है और पराजित भी होता है.
गर्लफ्रेंड का बॉयफ्रेंड को आखिरी मैसेज… बारात आ गई है, बाराती बारात में पैसे लुटा रहे है, तूने जितने पैसे खर्च किये थे आकर लूट ले
पत्नी - तुम प्यार करते हो मुझे? पति - हां, बुल्कुल शाहजहां की तरह... पत्नी - मतलब मेरे मरने के बाद ताजमहल बनवाओगे? पति - मैं प्लाट ले चूका हूं पगली, देर तो तू ही कर रही है.
मैंने सात दिन पहले फोन पर जिस दोस्त को बोला था… कोई मुसीबत आएं तो याद कर लेना। अभी-अभी उसकी शादी का कार्ड आया है।
गोलू - ये ट्रेन चल क्यों नहीं रही. टीटी - अरे भारी वर्षा की वजह से ट्रेन लेट है. गोलू - वर्षा इतनी भारी है, तो वर्षा को ट्रेन से उतार क्यों नहीं देते?
संता - सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है? बंता - क्यों...? संता - ताकि कोई ये न कह सके कि मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया...!
बंद करो शादी के बाद सरनेम बदलने की प्रथा… . . स्कूल में साथ पढ़ने वाली को Facebook पर खोजने में बहुत तकलीफ होती है.
लड़कियों की शादी कम उम्र में ना करे. . . नादान होने के कारण वो अपने बच्चों के आधे कुरकुरे खुद खा लेती है.