School Jokes in Hindi

By Jokesimages

टीचर : बिजली कहां से आती है? टीटू : सर, मामाजी के यहां से। टीचर : वो कैसे? टीटू : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं, सालों ने फिर बिजली काट दी।

टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ? स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है

जो लड़कियां स्कूल में हमसे बात तक नहीं करती थीं वो आज फेसबुक पर मैसेज करती हैं Nice Pic अरे पागल स्कूल में अंधी थी क्या…

संता ने लड़कियों के लिए जारी की सूचना रोज-रोज लिपिस्टिक पोतने से अच्छा है… एक बार एशियन पेंट ही करवा लो सालों साल चलेगा…

टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है 1. उसने बर्तन धोये 2. उसे बर्तन धोने पड़े संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है।

घर जमाई: आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा।  सास: ऐसा क्यों? घर जमाई: मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं। रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं।

टीचर:- “क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए..?” संजू:-“क्योंकि पता नही एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये..

एक पागल – (अपने हाथ में सिगरेट छुपाते हुए) बताओ मेरे हाथ में क्या है?? दूसरा पागल – रेल गाड़ी… पहला – तुम्हें कैसे पता चला ?? दूसरा – मैंने धुंआ निकालता देख लिया था।

Read More:

Bhai Bahin Jokes in Hindi

Chand Shayari in Hindi