ससुर - तुम दारू पियत हो कबहु बताये नाही...!! दामाद - तुम्हार लड़की खून पियत है, तुम बताए थे का.....!!
JOKESIMAGES
ससुर ने दामाद से कहा :- 6 साल में आठ बच्चे ये क्या हैँ ?? दामाद :- मैनें आपसे वादा किया था ना..!! ससुर :- कौन सा वादा ?? दामाद :- यही कि गरीब जरूर हूँ पर आपकी बेटी को कभी खाली पेट नहीं रहने दूंगा....!!!!
लड़की वाले : बेटा क्या करते हो ? लड़का : I am Air diffusion फिक्स एंड मॉनिटरिंग साइंटिस्ट। लड़कीवाले : बेटा वाह ! वो बेटा, हमलोग जरा कम पढ़े लिखे हैं जरा हिंदी में बताओ तो .. लड़का : अरे अंकल आप जैसे लोगो को ही असली हुनर की पहचान है। मैं पंचर बनाता हूँ। कभी आप भी सेवा का मौका दो !
पप्पू - बेकार ही कहते हैं लोग कि पत्नियां कभी अपनी गलती नहीं मानतीं... . मेरी वाली तो रोज मानती हैं...! . गप्पू - अच्छा, क्या कहती है...? . पप्पू - गलती हो गई तुमसे शादी करके...!
अगर पुरानी फिल्मों की तरह सिर्फ बेइज्जती करने से दिल का दौरा पड़ता तो . हर प्राइवेट नौकरी वाला... . महीने में 8-10 बार तो मर ही जाता...!
ससुर जी - हेलो दामाद जी कल आपके साले के लिए लड़की देखने चलना है...! . दामाद जी - आपलोग ही चले जाइए... मेरा खुद का निर्णय गलत हो गया है...! . साले साहब को खाक सलाह दूंगा...!
शादी में कन्या विदाई के वक्त ससुर जी (आँखों में आँसू लेकर बड़ी नरमाई से दामाद से बोले) – “ध्यान रखना बेटा” दामाद बहुत ही भावुक हो गया था, और वो भी रोने लगा था… घर जाकर “एक महिने के बाद” पता चला कि – वो दामाद को ही अपना खुद का ध्यान रखने की बात कह रहे थे….
संता - तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो...? . . बंता - जब से बॉस ने मुझे नौकरी से निकालने की धमकी दी है...!!
ये तो अच्छा है कि परीक्षा का कोई एग्जिट पोल नही आता...! . नहीं तो . घरवाले 3-4 दिन पहले से ही पिटाई शुरू कर देते...!