By Jokesimages
संता : तुम्हे कैसी बीबी चाहिये ? बंता : चाँद जैसी। संता : चाँद जैसी, मतलब ? बंता : जो रात को आये और सुबह होते ही चली जाये।
संता की मज़ाकिया बीवी संता : मेरी बीवी इतना मज़ाक करती है कि क्या बताऊं। बंता : कैसे ? संता : कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला।
संता – आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया बंता – फिर? संता – फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया साला हमसे जो पंगा लेगा उसका यही हाल होगा।
संता मोबाइल कम्पनी में नौकरी लेने गया तो पहले ही सवाल का जवाब देने पर उसको भगा दिया गया।। सवाल – सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है? संता – कार्टून नेटवर्क
संता – हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं! बंता – वो क्यों? संता – हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है हम सोचते रहे हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले हम तमिल हम लोग तमिल भाषा सीक लें।
संता – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था। डॉक्टर – तो अब क्या हैं? संता – आपने नहाने को मना किया था आज इधर से गुजर रहा था तो मैंने सोचा कि पूछता चलू अब नहा सकता हूँ।
संता को सिर में लगी संता का सिर फट गया डॉक्टर – ये कैसे हुआ? संता – मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था। एक आदमी ने मुझसे कहा कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर