Yellow Star
Yellow Star

By  Jokesimages

Romantic Shayari in Hindi

Yellow Star
Yellow Star

सकून सा मिलता है जब उनसे बात होती है! हज़ार रातों में वो एक रात होती है!! निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ! मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है!!

Yellow Star
Yellow Star

उनकी निगाहों से हम पीना चाहते है! उनकी पनाहों में हम जीना चाहते हैं!! उनकी राहों में हम चलना चाहते हैं! हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों में!

Yellow Instagram
Yellow Heart

हमने की थी जो उन से मोहब्बत वो आज भी है! उनके जुल्फों के साए की चाहत आज भी है!! रात कटती है आज भी ख्यालों में उनके! दीवानों सी मेरी वो हालत आज भी है!!

Yellow Star
Yellow Star

आखों की गहराई में आपकी खो जाना चाहता हूँ!! आज आपको बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ!! तोड़ कर आज सारी हदें अपना बना लेना चाहता हूँ!!

Yellow Star
Yellow Star

आपके साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं!! आप में, आप से, आप पर ही मेरी दुनिया खत्म हो जाती है!!

Yellow Instagram
Yellow Heart

54,234 likes

तुम से आज दिल की बातों को कहना है! हम को धड़कन बन के तेरे दिल में रहना है!! कही रुक ना जाए आज ही मेरी साँसें! इसलिए हम को हर पल तेरे साथ जीना है!!

Yellow Star
Yellow Star

जरा छू लूं आप को मुझे यकीन आ जाए, कहते हैं लोग कि मुझे साए से मोहब्बत है।

Yellow Star

एक पल के लिए भी जब तू पास आता है! मेरा वो हर लम्हा ख़ास बन जाता है!! सँवरने सी लगती है ये मेंरी ज़िन्दगी! जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है!!

आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम, चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में, फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।