By Jokesimages
सकून सा मिलता है जब उनसे बात होती है! हज़ार रातों में वो एक रात होती है!! निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ! मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है!!
उनकी निगाहों से हम पीना चाहते है! उनकी पनाहों में हम जीना चाहते हैं!! उनकी राहों में हम चलना चाहते हैं! हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों में!
आपके साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं!! आप में, आप से, आप पर ही मेरी दुनिया खत्म हो जाती है!!
54,234 likes