शादी के मंडप पर दूल्हा रोमांटिक अंदाज में दुल्हन से बोला - मे आई किस यू डार्लिंग? तो दुल्हन शरमाते हुए बोली- हमने तो कभी गैरों को भी मना नहीं किया.. आप तो फिर भी अपने हैं
JOKESIMAGES
मोटू- यार कल से पेट में दर्द है डॉक्टर- खाना कहां खाते हो ? मोटू- रोजाना होटल में ही खाता हूँ डॉक्टर- अरे रोजाना होटल में खाना मत खाया करो मोटू- ओह्ह ठीक है अब पैक करवाके घर ले आया करूंगा… डॉक्टर बेहोश…
संता - ओ पाजी, तुम तो आज डॉक्टर के पास जाने वाले थे क्या हुआ? बंता - नहीं, कल जाऊँगा ,,आज थोड़ी तबियत खराब है।
संता अमेरिका घूमने गया, अमेरिकन - यहां से जल्दी चले जाओ संता - क्यों भाई ? अमेरिकन - हमारे यहां वॉर हो गया है संता - अबे चुप कर, हमारे इंडिया में तो रोज वॉर होता है अमेरिकन- कैसे ? संता - सोमवार, मंगलवार, बुद्धवार……….. अमेरिकन बेहोश..
पत्नी प्रेम टैक्सी में प्रेमी-प्रेमिका जा रहे थे। प्रेमिका- रुको, नहीं तो मारूँगी! ड्रायवर ने टैक्सी रोक दी। प्रेमी- तुम तो चलते रहो भाई। इन्होंने ये मुझसे कहा है!
मुझे पप्पी देने के लिए लड़कियों की लाइन लगी रहती थी... ये बात उस समय की है जब मैं तीन साल का था...
रमन- यदि आपकी प्रेमिका खूबसूरत, समझदार, ध्यान रखने वाली, कभी न जलने वाली और अच्छे व्यंजन बनाने वाली हो तो उसे आप क्या नाम देंगे? राजू- अफवाह!
पत्नी उदास बैठी थी पति - तबियत ठीक नहीं है क्या? डॉक्टर को दिखा लो पत्नी - दिखाया था डॉक्टर को पति - क्या बताया उसने? पत्नी - बोल रहा था… ब्लड में शॉपिंग की कमी है थोड़ी …
प्रेमी प्रेमिका से- इंतजार की घड़ी बहुत लंबी होती है। प्रेमिका- तो किसी और कंपनी की घड़ी खरीद लो।