Romantic Hasi Majak Chutkule in Hindi

JOKESIMAGES

ज़िन्दगी लम्बी है दोस्त बनाते रहो; दिल मिले नी मिले हाथ मिलाते रहो; ताज महल बनाना तो बहुत महंगा पडेगा; इसीलिए हर गली में मुमताज़ बनाते रहो 😂 😂 😂 😂 😂

काफी दिनों से एक प्रश्न मेरे दिमाग में गुम रहा है सोचा आप को भी बता दू 🙋🙋  "आई " का  मतलब माँ  "आई ब्रो" मतलब मामा हो सकता है क्या  ??

पप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो... . . राहगीर - लेकिन ये तो जलेबी है . पप्पू - चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।

जब मेरे घरवाले छोटी छोटी  बातों में भी  मेरी  राय ले लेते हैं   😜 🤫 🤫 😜  तो लगता है दो कौड़ी की ही सही घर में तोड़ी सी इज़्ज़त अभी भी बाकी  है... 😂😂😂😂😜😜😜😜

संता का स्मार्टफोन टॉइलट में गिर गया। संता ज़ोर-ज़ोर से रोने लगा। अचानक टॉइलट से एक अप्सरा प्रकट हुई। उन्होंने संता को सोने का फोन दिया। संता ने 'कुल्हाड़ी' वाली स्टोरी सुनी हुई थी इसलिए वह ईमानदारी के साथ बोला- यह सोने का फोन मेरा नहीं है देवी जी। अप्सरा बोली - तेरा ही फोन है। पहले धो तो ले इसको।

एक बात बताए  यदि आप को  Hasndsome  या  Beautiful   किसी से कहलवाना हो तो आप 💁🏻‍♂️    अफ्रीकन  लोगों के साथ बैठे 😝😂

आज कल सबसे ज्यादा मजे तो खूबसूरत लोगो के है यार, 😜 😜 😜 😜  जब चाहें तब व्हाट्सएप की dp बदल लेते है...

रात होगी तो चाँद भी दुहाई देगा, ख्वाबों में हमें उसका चेहरा दिखाई देगा,😍 ये इश्क है जनाब ज़रा सोच समझ कर करना, क्यूंकि अगर यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।