लाजवाब संगीत ! प्रेमी प्रेमिका से, संगीत में इतनी शक्ति है कि पानी गरम हो सकता है। प्रेमिका - तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं?
JOKESIMAGES
फेसबुक और वाट्सऐप का भूत लोगों पर इस कदर सवार है कि एक लड़की मरने के बाद जब ऊपर गयी तो यमराज - बेटी बता कहाँ जाएगी नरक में या स्वर्ग में लड़की - धरती से बस मेरा मोबाइल और चार्जर मंगा दो मैं तो कहीं भी रह लूंगी... यमराज बेहोश
इंतजार की घड़ियाँ! प्रेमी प्रेमिका से- इंतजार की घड़ी बहुत लंबी होती है। प्रेमिका- तो किसी और कंपनी की घड़ी खरीद लो।
नौकरानी! जज : आपको अपनी सफाई में क्या कहना है? महिला : मैं क्या कह सकती हूँ, मेरे यहाँ सफाई नौकरानी करती है। इस विषय में तो वही कह सकती है।
प्रेमी - पता है? पहले मैं बहुत आवारागर्दी किया करता था। क्या तुम भी ऐसा ही करती थी? प्रेमिका - अब बिना गुण मिले शादी थोड़े ही हो सकती है।
प्रेमिका काफी रोमांटिक मूड में - जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं तो शादी धरती पर क्यों होती है? 📷 प्रेमी - अरे पागल स्वर्ग में शादी करवा कर उसे नरक थोड़े ही बनाना है 📷
“जब दो लडकियों आपस में मिलती हैं तो… एक selfie ले लेती हैं… जब दो लड़के आपस में मिलते हैं तो… एक हाफ़ ले लेते है.”
ट्रैफिक सिग्नल पर बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से : जान मैं तुम्हारी आंखों में सारा जहां देख सकता हूं.... पास में खड़ा एक बिना हेलमेट वाला आदमी बोला : भाई साहब मुझे बस इतना बता दो कि आगे चौराहे पर कोई हेलमेट चेक करने वाला तो नहीं बैठा।
प्रेमी : ‘प्रिये, तुम्हारी सुंदरता, तुम्हारी सरलता और सादगी हमारे प्रेम को कितना वास्तविक बनाते हैं। प्रेमिका : ‘हां, प्रिये तुम्हारी संपत्ति और तुम्हारा बैंक बैलेंस भी इसमें पूरा सहयोग देते हैं।