Rishtedar Jokes in Hindi

Rishtedar Jokes in Hindi

Jokesimages

लड़की- सुन जानू, गूगल मेल होता है कि फीमेल... लड़का- बेबी फीमेल होता है... लड़की- क्यों.. लड़का- क्योंकि अपना सेंटेन्स पूरा होने से पहले ही वो उसका सजेशन देना शुरू कर देता है...

रिश्तेदार - बेटा आगे जिंदगी में क्या करोगे? लड़का - कुछ भी करूंगा लेकिन किसी के घर जाकर उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करुंगा।

रिश्तेदार ने पप्पू से पूछा - पढ़ाई कैसी चल रही है? पप्पू ने जवाब दिया- अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं !!!

पप्पू : तो क्या हम अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी लड़की : जरूर, आज से तुम मेरे दोस्त ही नहीं भाई भी हो ।

भाई-बहन की लड़ाई में तब तक मजा नहीं आता... जब तक बहन अपने उधार दिए हुए पैसे वापस ना मांग ले!

पति-पत्नी में किसी बात पर बहस हो रही थी... तकरीबन घंटे भर की तू-तू मैं-मैं के बाद,  पत्नी की एक पंक्ति ने सारा विवाद खत्म कर दिया... 'तुम जीतना चाहते हो, या जीना चाहते हो,

रिश्तेदार - बेटा क्या प्लानिंग है आगे की...? पप्पू - वो तो आप पर निर्भर करता है... रिश्तेदार - वो कैसे...? पप्पू - 100 रुपये दिए तो बर्गर लाऊंगा और अगर 200 दिए तो पिज्जा...!