By. Jokesimages
खूब बारिश हो रही थी, गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया था, मैं नदी के पास उदासी में बैठे-बैठे पानी में पत्थर मार रहा था,
तभी एक मेढ़क निकला और बोला… पानी में आ तो तेरी उदासी उतारू कमीने तेरी वाली के चक्कर में तूने मेरी वाली का सिर फोड़ दिया
Learn More
दो पागल छत पर सो रहे थे. अचानक बारिश होने लगी… पहला पागल बोला – चल अंदर चलते हैं… आकाश में छेद हो गया हैं. इतने में बिजली कड़की – दूसरा पागल बोला – “चल सो जा” लगता हैं वेल्डिंग वाले भी आ गये हैं
Learn More
टीचर – जोरदार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं, इस वाक्य को भविष्यफल बताओ, मोटू – अब लाइट जाएगी,
बरसात के मौसम में एक आशिक का दिल टूट जाता हैं और अपनी भावनाओ को कुछ इस तरह व्यक्त करता हैं. “तेरी गलियों में क़दम नही रखेंगे हम आज के बाद क्योकि कीचड़ हो गया हैं तेरी गली में बारिश के बाद
Learn More
सभी लोग अचानक से बारीश होने के कारण आश्चर्य चकित हो चुके है… परंतु सभी को में यह बताना चाहता हूँ की… हमारे सुपर हिरो रजनीकान्त होली के लिए उनकी पिचकारी टेस्ट कर रहे हैं
बारिश हुई और भीग गये हम, रजनीकांत ने फूँक मारी सूख गये हम,
आज मेरी पूरी हुई ख्वाहिश, दिल खुश करने वाली हुई बारिश।
उस प्यार को हम सच्चा नहीं कहते है, जिसे बारिश में अपने महबूब की याद ना आये,
जब-जब बादल बरसता है, सनम से मिलने को दिल तरसता हैं,