By Jokesimages
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू, ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू, दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का, तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी?
तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकर तेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर प्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगे तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर
मेरी सारी हसरतें मचल गयी.. जब तुमने सोचा एक पल के लिए अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए Happy Propose Day
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं…. अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम… सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र, तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे