जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की? चोर : साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, और सैलरी भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?
Jokesimages
पति - प्यास लगी है पानी लेके आओ.. पत्नी - क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं... पति - वाह वाह...! मुंह में पानी आ गया.. पत्नी - आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो..
जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की? चोर : साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, और सैलरी भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?
टीचर - टिटू बताओ.. अकबर ने कब तक शासन किया था ? टिटू - सर जी.. पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक..।
गोलू - जानू, तुम दिन पर दिन खूबसूरत होती जा रही हो... पत्नी (खुश होकर) - तुमने कैसे जाना ? गोलू - तुम्हें देखकर... रोटियां भी जलने लगी हैं
Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं परिवार की ही चिंता रहती है Online होते ही धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए होने लगती है आम भारतीय नागरिक
पप्पू अपनी पत्नी से- अच्छा ये बताओ 'बिदाई' के समय तुम लड़कियां इतनी रोती क्यों हो? पत्नी- 'पागल' अगर तुझे पता चले... अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे 'बर्तन मंजवाएगा' तो तू क्या नाचेगा...
ये वो दौर है जनाब जहां इंसान गिर जाये तो हँसी निकल जाती है और मोबाईल गिर जाये तो जान निकल जाती है
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो, जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं