By Jokesimages
गाँव में एक पत्नी, पति को पीट रही थी, प्रधान बोला: क्यों पीट रही हो बेचारे को। पत्नी बोली: अरे ये बेचारे नहीं हैं, अभी इनको किया था तो, एक लड़की बोली जिस व्यक्ति से आप।। संपर्क करना चाहते है वह अभी व्यस्त हैं।।
पति : मैच वाला चैनल लगाओ पत्नी : नहीं लगाऊँगी ? पति : देख लूँगा ? पत्नी : क्या देख लोगे ??? पति : यही चैनल जो तुम देख रही हो ??
पत्नी: कोई नया शेर सुनाओ? पति: संगमरमर से तराशा, खुदा ने तेरे बदन को.. पत्नी (ख़ुशी से): आगे? पति: बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पे रख दिया।
पति : आज खाना क्यों नहीं बनाया ? पत्नी : गिर गई थी और लग गयी ? पति : कहाँ गिर गई थी और क्या लग गयी थी? पत्नी : तकिये पर गिर गयी थी और आँख लग गयी थी।
संजू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया ! गुरुजी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करे”! संजू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया ! गुरूजी ने संजू जी से पूछा, “क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?” संजू,”गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर स्वर्ग हो जायेगा…”
पति : दुबई जा रहा हूँ पत्नी : मैं भी आती हूं मुझे ज्वेलरी लेनी है । पति : सिंगापुर जा रहा हूँ । पत्नी : मैं भी आती हूं.. मुझे कोस्मेटिक्स लेनी है। पति : लंदन जा रहा हूँ पत्नी : मैं भी आती हूं मुझे परफ़्यूम लेनी है। पति ( चिढ़कर ) : नर्क जा रहा हूँ । पत्नी : भगवान का दिया सब कुछ है, बस अपना ख़्याल रखना ।