Jokesimages

Pati Patni Funny Jokes in Hindi

पत्नी :- जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूँ??? पति :- बिलकुल नही। पत्नी :- क्यों ? पति :- में हनुमान चालीसा पढ़ कर सोता हूं।

पति - जब मैं तुम पर चिल्लाता हूं, तब तुम अपना गुस्सा कैसे निकालती हो? पत्नी - टॉयलेट 🚽 साफ करके, पति (जोर से हंसते हुए) - हा हा हा…  बेवकूफ औरत, वो कैसे? पत्नी - मैं टॉयलेट आपके टूथब्रश से साफ करती हूं , अब करो हा हा हा…

पत्नी :- आपने मुझ में क्या देख कर शादी की ? . . पति :- कुछ नहीं बस बचपन से शौक था बड़े पंगे लेने का

जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग कर रहा था :  जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो.. साली – जीजू आप बड़े वो हो..  जीजा – अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो ? आखिर क्या use करती हो ?  साली – फोटोशॉप ? ?  जीजा बेहोश ?

शक की इंतहा तो देखो पत्नी : तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता है। पति : हां तो क्या हुआ मैं पूछती हूँ कौन है वो टकली?

पत्नी : उठो सुबह हो गई, पति : आंखें नहीं खुल रही हैं,ऐसा कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए, . पन्नी : रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है, अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद नहीं आ रही है।

पत्नी : अगर मैं 4 -5 दिन घर में ना दिखूं तो आपको कैसा लगेगा? पति :  (खुशी से) अच्छा लगेगा। फिर तो पत्नी उसे सोमवार को भी ना दिखी, मंगलवार को भी नहीं दिखी, बुधवार को नहीं, गुरुवार को भी नहीं दिखी, शुक्रवार को जब आँख का सुजन थोड़ा कम हुआ तब - थोड़ी दिखाई देना शुरू हुई।

पत्नी - देखो मौसम कितना हसीन है तुम्हारा क्या प्लान है ? पति - मेरा तो वही है 178 में 1 GB का 28 दिन के लिए। पत्नी - घुस जाओ तुम मोबाइल में पहले...

एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है कि कभी-कभी चुप भी रहा करो। मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद हसीन लगता है।