पप्पू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था। अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो। आंखें बंद करो, गहरी सांस लो, और जोर से कहो20। यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।
पप्पू ने अमरुद लिए तो उसमें से कीड़ा निकला। पप्पू अमरुद वाले से : इसमें तो कीड़ा है। अमरुद वाला : ये किस्मत की बात है। क्या पता अगली बार मोटरसाइकिल निकल जाए। पप्पू : 2 किलो और दे दो।
चप्पू : यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं। पप्पू : क्यों? चप्पू : चिंता से यार पप्पू : किस बात की चिंता है यार तुझे? चप्पू : बाल झड़ने की।
खौफ रात सोते समय पति मोबाइल यूज कर रहा था। उसकी आदतों से तंग पत्नी 4 साल के बेटे को देखते हुए बोली। अब आंखें बंद करके चुपचाप सो जा नहीं तो मुझे गुस्सा आ जाएगा। और पति मोबाइल बंद करके चुपचाप सो गया।
विवाह सीज़न शुरू दिलवाले सिर्फ दुल्हनिया ले जाएगे दिमाग वाले उसकी सहेली का नंबर और शादीशुदा पत्नी के लिए काउंटर से तंदूरी रोटी लाएंगे कटु सत्य मित्रों
इंदौर में मिठाई की दुकान के बाहर लिखी हुई कुछ मधुर प्यारी पंक्तियाँ!! यहां आपकी पड़ोसन जैसी मिठी मिठॉइयॉं और आपकी पत्नी से भी तीखा “नमकीन” मिलेगा!!
पति : डार्लिंग, तुम बहुत खूबसूरत होती जा रही हो। पत्नी : (खुश होकर रसोईघर में से) तुमने कैसे जाना? पति : तुम्हें देखकर रोटियां भी जलने लगी हैं।
बीवी से परेशान होकर पति जैसे ही घर से बाहर निकला। बीवी : कहां जा रहे हो? पति : मरने जा रहा हूं.. सुसाइड कर लूंगा। बीवी : कहीं भी जाओ पर स्वेटर पहन कर जाओ। बाहर बहुत ठंड है.. बीमार हो गए तो तुम्हारी खैर नहीं।
टीचर – कल क्यों नहीं आया? पप्पू – नहीं बताऊँगा? टीचर चांटा मारकर – जल्दी बता, पप्पू – Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था, टीचर – इतना छोटा होके भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ? पप्पू – आपकी बेटी, टीचर बेहोश ? ?
शादी के 5 साल बाद, वेलेनटाईन डे के दिन पप्पू बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया। बीवी : ये क्या सफेद गुलाब? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ? पप्पू : अब जिन्दगी में, प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है।