टीटू (अपने दोस्त से) - मैं सुबह जल्दी उठकर कभी घूमने नहीं जाता, क्योंकि जब धरती स्वयं घूम रही है तो फिर मैं क्यों कष्ट करूं?
JOKESIMAGES
लड़की (अकड़ दिखाते हुए) - लोग मरते हैं मुझ पर ! मंटू - क्यों, तुम सरकारी अस्पताल का बिस्तर हो क्या..
पति रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर गया। उसने महसूस किया कि बाहर बहुत ठंड थी। वह वापस आकर रजाई में घुसकर बीवी से बोला - बाहर बहुत ठंड हो रही है। बीवी (नींद में) : और वह पागल वॉक पर गया है।
टीटू (अपने दोस्त से) - मैं सुबह जल्दी उठकर कभी घूमने नहीं जाता, क्योंकि जब धरती स्वयं घूम रही है तो फिर मैं क्यों कष्ट करूं?
जज : यह लड़का तुम्हें कब और कहां छेड़ता था? लड़की : यह पूरा साल मेरे कमरे में रात को आकर मुझे छेड़ता था. जज : फिर तुमने इसकी शिकायत कब की? लड़की : जब यह एक रात छेड़ने नहीं आया.
जो अपनी पत्नी के साथ चलने के बावजूद दूसरी महिलाओं को मुड़ मुड़ कर देखते-देखते चलते है उसे ” टर्निंग वॉक ” कहते हैं।
संता पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था। बंता ने पूछा - क्या हो गया? संता - कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए।
पति - तुम्हारे पापा को जले पर नमक छिड़कने की आदत लग गई है क्या? पत्नी - क्यों क्या हुआ? पति - आज फिर पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?