By Jokesimages
चूल्हे पे रखा तवा गर्म है; वाह-वाह; चूल्हे पे रखा तवा गर्म है; आज कल की लड़कियों से ज़्यादा तो लड़कों में शर्म है!
बीवी के हाथ से बने खाने का असली हुनर देखना चाहते हो तो ईंतजार किजिये उस दिन का जब उसके भाई भाभी आने वाले हो!!
जब भी किसी ब्यूटिफुल लड़की को किसी लड़के के साथ देखता हू तो दिल पे हाथ रख के खुद को तसल्ली देता हू की भाई-बहन है भाई-बहन है
कुछ लड़कियाँ अपनी विदाई पर ऐसे दहाड़े मारकर रोती हैं कि.. समझ में नही आता, इनको “दूल्हा” मिल रहा है या इनसे “छीना” जा रहा है!
गर्लफ्रेंड : प्लीज बाइक तेज ना चलाओ मुझे डर लग रहा है। पप्पू : अगर तुझे भी डर लग रहा है, तो मेरी तरह आंखें बंद कर ले।
एक आदमी ने मुझसे पूछा, भाई साहब जूते कहा मिलेंगे मैंने कहा, हर जगह मिल सकते हैं बस अपने में गुण होने चाहिए
सुबह से 50 -60 लडकियो के फोन आ चुके है। और ”I LOVE YOU” बोल रही थीं। पता नही कौन कमीना ये अफवा फैल दिया हैँ। मेरी सब्जी मन्डीँ मे ” प्याज ” कि दुकान हैँ।
लल्लू (प्रेमिका से) : मैं आज तुमसे हर चीज शेयर करना चाहता हूँ। प्रेमिका : चलो बैंक अकाउंट से शुरू करते हैं।