Jokesimages
शादी के लिए लड़की वाले पप्पू को देखने गए, लड़की वाले- देखिये जी, हमें लड़का पसंद नहीं है, तभी पप्पू के पापा बोले… पप्पू के पापा- लड़का तो हमें भी पसंद नहीं है… अब क्या करें घर से निकाल दें!!
मामा - तुझे इतनी मार क्यों पड़ी? भांजा - बारात में गलत बोल गया इसलिए मामा - क्या बोला? भांजा - “वारी वरसी खटन ग्यासी, खटके ले आंदा तार. भंगड़ा तां सजदे जब नचे कुड़ी दा यार”. मामा - फिर तो मार पड़नी ही थी.. भांजा - मुझे तो सिर्फ मार ही पड़ी है, जो बंदा नाचा उसकी तो कल तेरहवीं हैं!!
जब कोई शादीशुदा व्यक्ति किसी काम के बारे में कहे कि “मैं सोच कर बताऊंगा” तो इसका सीधा सा मतलब है कि वो… ”अपनी पत्नी से पूछकर बताएगा”
लड़की- तुम कितने भाई बहन हो? लड़का- 5 लड़की- क्यों मां-बाप को कोई और काम नहीं था क्या? लड़का- तुम कितने हो? लड़की- एक लड़का- क्यों मां बाप में दम नहीं था क्या?
मालकिन- तुम बाथरूम में क्यों घुस आए जब तुम्हें पता था कि मैं नहा रही थी? मालकिन- तुम बाथरूम में क्यों घुस आए जब तुम्हें पता था कि मैं नहा रही थी? नौकर- माफ करना मालकिन, मुझे लगा शांताबाई है मालकिन- अच्छा, तो मैं अब शांताबाई से भी गई-गुजरी हूं! (नोट- महिलाओं को कोई नहीं समझ सकता)
पत्नी- जी सुनो, आपके लिए शर्ट लायी हूं पति- अरे वाह! बहुत बढ़िया है, कितने की लायी हो? पत्नी- नौ हजार की साड़ी के साथ फ्री में मिली, शर्ट बहुत थी इसलिये मुझे मजबूर होकर साड़ी लेनी पड़ी,
बेटा - मम्मी आज क्या बनाया है खाने में? मम्मी - करेले की सब्जी बेटा - मुझे नहीं खानी, मैं तो बाहर जा रहा हूं किसी रेस्टोरेंट में पापा - मेरा जूता लेकर आ बेटा - नहीं पापा में तो ऐसे ही बोल रहा था, करेले की सब्जी तो स्वास्थ के लिए अच्छी होती है पापा - अरे बेटा तू जूता लेकर आ, मैं भी चलता हूं तेरे साथ रेस्टोरेंट
जब कोई शादीशुदा व्यक्ति किसी काम के बारे में, कहे कि “मैं सोच कर बताऊंगा” तो इसका सीधा सा मतलब है कि वो… ”अपनी पत्नी से पूछकर बताएगा”