Jokesimages
सोनू पत्नी से - सुनती हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुमको तलाक दे दूंगा.... पत्नी - हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रही थी.
लड़की बंटी से - क्या कर रहे हो? बंटी - मच्छर मार रहा हूं. लड़की - अब तक कितने मारे? बंटी - पांच मारे.. तीन फीमेल और दो मेल.... लड़की - कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन? बंटी - तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास
चाणक्य तो रहे नहीं सोचा मैं ही बता दूँ पत्नीयों के किसी भी काम में पती की सलाह उतनी ही फालतू है जितना Tea शब्द में ea
पत्नी - मैं रोज पूजा करती हूं, काश एक दिन श्रीकृष्ण के दर्शन हो जाये.. पति - एक बार मीराबाई बन कर जहर पी ले, फिर देख श्रीकृष्ण तो क्या तूझे सारे भगवान नजर आ जाएंगे.....
डॉक्टर - चश्मा किसके लिए बनवाना है? बब्लू - टीचर के लिए. डॉक्टर - पर क्यों? बब्लू - क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं.
सबसे सख्त व्यापारी होता है पानीपूरी बाला लडकी कितनी भी स्माइल दे लेकिन बन्दा कभी गिनती नहीं भूलता
गोलू बड़ा परेशान बैठा था... . भोलू - क्या हुआ यारा... . गोलू क्या बताउं आज टीचर कह रही थी... . जिंदगी चार दिन की है...लेकिन मैंने रिचार्ज तो 84 दिन का करवा लिया...।
टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया, टीटी - टिकट दिखा, चिंटू - अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं, टीटी - क्या सबूत है? चिंटू - अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है।