टीचर - बताओ बंदर को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं? चिंटू - मंकी टीचर - ये तुमने किताब से देख कर बोला है न? चिंटू - नहीं सर, मैंने तो आपको देख कर बोला।
Jokesimages
बीवी - जी अरेंज मैरिज और लव मैरिज में अंतर बताइए? पति - देख भाग्यवान, अरेंज मैरिज का मतलब होता है “बिका हुआ माल वापस नहीं होगा” और लव मैरिज का मतलब होता है “पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें”।
संता : लव मैरिज और अरैन्ज मैरिज में क्या अन्तर है? बंता : लव मैरिज में आप अपनी गर्ल फ्रेंड से शादी करते हैं और अरेन्ज मैरिज में आप किसी और की गर्लफ्रेंड से शादी करते हैं।
संता : हे भगवान, भारत और स्वर्ग तक की सड़क बनवा दो भगवान : मुश्किल है, कुछ और मांगो संता : तो मेरी बीवी को मृदभाषी और आज्ञाकारी बनवा दो भगवान : ऐसा है मैं सड़क ही बनवा देता हूं।
टीचर : मोटरसाईकिल में कितने टायर होते हैं ? संता : 6 टायर टीचर : कैसे? संता : 4 टायर मोटर के और 2 साईकिल के
पिंकी - तेरे भाई ने क्या किया जो उसे पुलिस घसीटते हुए ले जा रही ही? चिंकी - बेचारे ने तो एक दुकान खोली थी. पिंकी - पर दुकान खोलने के लिए पुलिस ने क्यों पकड़ लिया? चिंकी - अरे... हथोड़े से खोली थी ना...
पत्नी - यार तुम्हें कितनी बार समझाऊं झगड़े के बीच में मुझे सॉरी बोलके झगड़ा खतम मत किया करो... पति - क्यों ? पत्नी - क्योंकि मेरा तुम्हे लतियाने का सारा प्लान चौपट हो जाता है.
पत्नी - आज भी किसी मोहल्ले से निकलू तो सब लड़कों की नजर मेरे पर ही रहती है... पति - इनकी परवाह न करो डार्लिंग, कबाड़ियों का मोहल्ला है.. सालों की नजर हमेशा कबाड़ पर ही रहती है...
पिता ने बेटे से कहा: लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना!! लड़की वालों के आते ही बेटे ने पिता से कहा: पापा चाबी देना वो ट्रेन धूप में खड़ी है, उसे अंदर कर दूं...!!