Jokesimages
जरा की बात से दोस्तों मतलब बदल जाते हैं उँगलि 👈 उठे तो बेइज्जती और अंगूठा 👍 उठे तो तारीफ और अंगूठे से उंगली 👌 मिले तो लाजवाब........
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए? गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम। टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं। गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!
Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं परिवार की ही चिंता रहती है Online होते ही धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए होने लगती है आम भारतीय नागरिक
ये वो दौर है जनाब जहां इंसान गिर जाये तो हँसी निकल जाती है और मोबाईल गिर जाये तो जान निकल जाती है
Learn More
पति - अगर तुम्हारे पास हुनर है तो उस हुनर को कमाई का जरिया बनाओ! पत्नी - मतलब आपसे लड़ने के भी पैसे लूं अब...!!!
लड़का- ओए पगली! हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते हैं, तू है एक कोमल कली, मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर ले, क्युंकि मैं एक शेर कि औलाद हुँ… लड़की- अच्छा तो एक बात बता शेर घर पर आया था, या आंटी जंगल गयी थी… #सोलिड वाली बेईज्जती…
लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो। प्रेमिका: मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है
मोटू – यार कल से पेट में दर्द है डॉक्टर – खाना कहाँ खाते हो ? मोटू – रोजाना होटल में ही खाता हूँ डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खाना मत खाया करो मोटू – ओह्ह ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करूंगा… डॉक्टर बेहोश… 🙂