Jokesimages
महिला - डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूँ? डॉक्टर - उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए !
औरतों के बातचीत का पांचवा गियर बहन मेरा मुंह मत खुलवाओ 😂😂😂😂😂
टीटू : आई लव यू........ तुम मुझसे कितना प्यार करती हो? मिंकी : जितना तुम करते हो...... टीटू : अच्छा बेटी, मतलब तू भी बस टाइम पास कर रही थी... 😂😂😂😂
टीवी रिपार्टर ने एक जख्मी से पूछा जब बॉम्ब गिरा तो जोर से गिरा ? जख्मी गुस्से में ; नही साले,वो रेंगता हुआ मेरे पास आया और शर्मा के बोला .... dhummm 😜😜😜😜😜
लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो। प्रेमिका: मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है
कुछ लडको का बस चले तो लड़कियों की कब्र पर जाकर लिख आए Nice कब्र डियर 😂😂😂😂😂
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना बड़ी स्टार नहीं बन सकती क्योंकि ट्विंकल खन्ना लिटल स्टार है 😜😜😜😜😜
शाहरुख खान का पंखा बहुत धीरे चलता है क्योंकि वो खुद कहते हैं होले होले से हवा चलती है होले होले से हवा लगती है 😂😂😂😂😂
जंगल में चूहा बहुत तेज़ भाग रहा थ। उसे रोक कर बन्दर ने पूछा – अबे इतनी तेज़ कहा जा रहा है? चूहा – किसीने शेर की बहन को छेड़ दिया है और लोग मेरा नाम लगा रहे है!!