Jokes on Friendship in Hindi

Jokesimages

एक दोस्त, अपने दोस्त से यार मैँ अपनी गर्ल फ्रेँड को उसके जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दूँ दूसरा दोस्त-मेरा मोबाइल नँबर दे दे!!

Large Radish

चिंटू - मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना है, क्या दूं? मिंटू - गोल्ड रिंग दे दे... चिंटू - कोई बड़ी चीज बता यार... मिंटू - भाई तो फिर ट्रक का टायर दे दे.

दोस्त : मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं? पप्पू : ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें। दोस्त : कोई बड़ी चीज बता… पप्पू : तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें, एमआरएफ का टायर दे दें…

चिंटू - अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरुरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा.... मिंटू - मतलब तुम मानते हो की मेरे पास जीनियस का दिमाग है? चिंटू - नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो....

अच्छे दोस्त कितना भी रूठे उन्हें मना लेना चाहिये क्यूंकि वो साले अपने सारे राज जानते हैं!

मित्रों में ऐसी कौनसी विशेषता है, जो रिश्तेदारों से भी बढ़कर है..? उत्तर मिला… मित्र सिर्फ मित्र होते हैं, वे सगे, चचेरे, ममेरे, फुफेरे, मौसेरे और सौतेले नहीं होते हैं।

ऐ-दोस्त, अगर कभी टूट कर बिखहर जाओ तो मुझे याद कर लेना ! क्युकि..  मेरे पास 5रुपये वाली फेवी-कविक बेकार पड़ी है !!

गधे के पास पानी और शराब की बाल्टी राखी, गधा पानी पी गया। छोटू ने मोटू से पुछा: क्या सीखा? मोटू: जो शराब ना पिए वो गधा।

जब में पैदा हुआ तो फरिश्तें बोले “हमारा एक और भाई आ गया !” और जब तू हुआ तो शैतान बोले “अरे यार !! हमारी लाईन में Competition बढ़ता ही जा रहा है”