jokesimages

Jijaji Saliji Jokes in Hindi

K

ट्रेन में लिखा था, 'बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार! उसी ट्रेन में पिंटू भी जा रहा था। उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदे वो होशियार हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?

साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो? जीजा- नो साली जी, कुछ और बताओ। मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं.. साली- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?

साली ने चिकन बनाया... जीजा साली साहिबा मुर्गे की टांग कहां है ! साली - मुर्गा लंगड़ा था जीजा - और कलेजा कहां है साली - वह तो मुर्गी ले गई ना जीजा - दिमाग कहां है साली - अरे जीजू मुर्गा शादीशुदा था इसलिए दिमाग नहीं था !

दो दोस्त आपस में बात करते हुए… रमेश – कोई ऐसा जोक सुनाओ जो बस 1 लाइन का हो। सुरेश – सिर्फ एक ही लाइन का जोक? रमेश – हां सुरेश – एक बुढ़िया छोटी उम्र में मर गई।

कोयल ने कौवे से पूछा - तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की? कौवा बोला - बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है, शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?

बॉयफ्रेंड - जानू कहां गायब थी 3 घंटे से? गर्लफ्रेंड - मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने। बॉयफ्रेंड - अच्छा जानू, क्या-क्या लिया? गर्लफ्रेंड - बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी।

K

जब हम बच्चे थे तो... कार्टून देखने की उम्र में न्यूज देखते थे क्योंकि रिमोट पापा के हाथ में होता था. अब जब बड़े हो गए हैं... न्यूज देखने की उम्र में कार्टून देखते हैं क्योंकि रिमोट बच्चे के हाथ में होता है..

एक आदमी घर बैठा DVD देख रहा था, तभी वो जोर-जोर से चीखने लगा... नहीं... नहीं... घोड़े पर से मत उतर... पागल मत उतर..  ये एक चाल है, यहां जाल बिछा है. कुत्ते की मौत मरेगा बेवकूफ........ पत्नी (किचन से)- कौन सी फिल्म देख रहे हो. आदमी : हमारी शादी की DVD

पति : भाग्यवान जरा एक कप चाय तो बनाना पत्नी : खुद ही बना कर पी ली, मैं कुछ बिजी हूं आज वरना... पति : वरना क्या...??? पत्नी : वरना घर में भी वही होगा जो टीवी में चल रहा है... पति : गुस्से में बोला, टीवी में क्या चल रहा है... पत्नी : महाभारत... तब से घर में शांति है... ! ! !