Jokesimages
जीजा : सालीजी आपके यहां की सबसे फेमस चीज कौन सी है? साली : जीजाजी, जो फेमस थी उसे तो आप ले गये,
साली- जीजा जी आप क्या करते हैं? जीजा - मैं तो पायलट हूं। साली - अच्छा जीजा जी, कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है आप? जीजा - अरे मैं वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं। इसे सुनकर साली जी अभी तक बेहोश है
साली जीजा से : साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ बताओ? जीजा : ये वो स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती।
पप्पू – भाई कल सर्कस देखने चलेंगे भोलू – मैं अपनी बीवी को भी लाऊँगा पप्पू – अगर तेरी बीवी और साली दोनों शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा भोलू – भाई मैं तो शेर को बचाऊँगा, आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं
बस पूंछो मत यारों आजकल की सालियाँ भी इतनी चालक होती जा रही है, कल गलती से मैंने ऐसे ही मजाक में कह दिया कि, साली तो आधी घरवाली होती है…. अब साली भी आधी सैलेरी मांग रही है….
साली अपने जीजा से – जीजू-जीजू आपने सोचा है कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है? जीजाजी – देखो साली साहिबा, अगर आप मुझे प्यार करने को बोलोगे तो वह ऑफर कहलाएगा और मैं कहूं तो आप मुझे ‘लोफर’ कहोगी….
जीजा : सुनो जरा. साली : अरे जीजू खाते टाइम बात नहीं करते, खाने के बाद साली : अब बोलिए जीजा : तुम्हारी प्लेट में कॉक्रोच था, और बन लो हीरोइन!
भोलू : यार पप्पू साली और पत्नी में क्या अंतर होता है? पप्पू देख भाई साली ब्यूटी होती है तो पत्नी डयूटी, साली पेंशन की तरह होती है और पत्नी टेंशन की तरह। साली फ्रेश केक जैसे होती है और पत्नी अर्थ क्वैक यानि भूकंप….
जीजा तुम गर्ल्स इतनी ब्यूटीफुल क्यों हो — साली क्यूंकि भगवान् ने हमें अपने हाथों से बनाया है जीजा ले, बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था….