Best Jija Sali Comedy Funny Jokes in hindi

 Jokesimages

साली जीजा से : साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ बताओ? जीजा : ये वो स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती।

साली : अच्छा जीजू ये बताओ कि प्यार कब होता है ? जीजा : जब राहु, केतु और शनि की दशा खराब हो, आपका मंगल कमजोर हो और भगवान आपके मजे लेने के मूड में हो...

जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग कर रहा था जीजा - वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो... साली - जीजू आप बड़े वो हो.. जीजा - अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो ? आखिर क्या use करती हो ? साली - फोटोशॉप ... जीजा बेहोश

साली : अच्छा जीजू एक बात बताओ... ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता हैं? जीजा : क्योंकि वो लोग जानते हैं कि यही वो महान आदमी हैं जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा हैं ।

पप्पू - इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो?  गप्पू - जानते हो कल रात की आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई। पप्पू - तो इसमें क्या हुआ?  गप्पू - सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं।

एक दिन हाथी की बाइक खराब हो गई। एक चींटी ने उसे अपनी स्कूटी पर लिफ्ट दे दी। रास्ते में चींटी हाथी से बोली- ओए! थोड़ा झुक कर बैठ, पापा ने देख लिया तो बवाल हो जाएगा

साली ने चिकन बनाया😜😛😀 ...............! पप्पू साली साहिबा मुर्गे की टांग कहां है ! साली - मुर्गा लंगड़ा था जीजा - और कलेजा कहां है साली - वह तो मुर्गी ले गई ना जीजा - दिमाग कहां है साली - अरे जीजू मुर्गा शादीशुदा था इसलिए दिमाग नहीं था !

साली - जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे जीजा जी - मैं तो चूहा बनूंगा ! साली - चूहा क्यों बनना चाहते हो जीजाजी  - क्योंकि तेरी बहन सिर्फ चूहों से डरती है !

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना जीवन में नयी खुशियों को लाना दुःख दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना शुभ दीपवाली