By Jokesimages
आपकी यादों में बीती हर बात अलग है!! तुम्हारे साथ गुजारी हर मुलाक़ात अलग है!! हर एक सख्स मेरी ज़िन्दगी छू कर गया!! मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है!!
क्या सोचा कि तुम्हारे सिवा, मुझे कोई चाहने वाला नहीं हैं।। पगली छोङ कर तो देख, मौत कड़ी है सीने लगाने के लिए।।
तझे भूलना तो चाहा लेकिन भुला ना पाए!! जितना भुलाना चाहा तुम उतना याद आए!!
प्यार भी हम ही करें।। इन्तजार भी हम ही करें।। प्यार जताए भी हम ही।। और रोए भी हम ही।।
मुझे बहुत ही गरुर था उसकी मोह्ब्बत पर, वो अपनी शोहरत में हमे भूल ही गया।।
यूँ तो मैं अंदर से बहुत मजबूत हूँ!! पर हर पल तेरी याद में टूट जाता हूँ !!
उनकी सभी यादें दिल में आज भी हैं, भूल गये वो मगर मोहब्बत आज भी है। हम खुश रहने का दावा तो करते हैं लेकिन, उनकी याद में आँसू आज भी बहते हैं।
मैंने सुना है देर रात तक जागते हो आप लोग।। यादो के सताए हो या मेरी तरह मोहब्बत के मारे हो।।
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा। मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।