Husband Wife Romantic  Jokes in Hindi

Jokesimages

एक रात जब दोनों सो रहे थे पत्नी ने करवट बदली और एक पैर पति के पैर पर रख दिया। पति की तो जान ही निकल गई।  उसने पत्नी को जगाकर कहा- 'जूही! घुट-घुटकर मरना अच्छा है? या अचानक मरना?'  'पत्नी ने नींद में कुनमुन करते हुए कहा- अचानक मरना अच्छा है।'  पति ने प्रार्थना की- तो ऐसा करो, अपना दूसरा पैर भी मेरे ऊपर रख दो।' ---------

पत्नी – अजी सुनते हो , तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं पति – क्या हुआ ? पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है पति – तुमको कैसे पता ? पत्नी – आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं माँगती है ….  पति बेहोश

Learn More

Arrow

किस्मत और बीवी परेशान जरूर करते है, पर जब साथ देते है तो लाइफ बना देते है !

पत्नी : कहाँ पर हो…??? पति : accident हो गया है….  हॉस्पिटल जा रहा हूँ,, पत्नी : ध्यान देना…..  टिफ़िन टेढ़ा ना हो जायें वरना दाल गिर जायेगी... ------

Learn More

Arrow

एक लड़का था जो हमेशा खुश रहता था, उसकी खुशियों को किसी की नजर लग गई और कुछ महीनों में ही उसकी शादी हो गई !

एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था, एक दिन लड़का बोला- I Love You, लड़की- अगर मैं भी I Love You बोलूँ, तो तुमको कैसा लगेगा? लड़का- जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊँगा, लड़की बड़ी चालाक निकली, तिरछी नजर घुमा के बोली- जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी

Learn More

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे, खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे, यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं कि आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे.

3

Arrow

Top 4 Romantic Jokes in Hindi

3

1

2

4

अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे, सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे !

खिड़की से झांक कर देखा तो कोई नही था, फिर रास्ते में जा कर देखा तो खिड़की पर कोई नही था।

बीवी भी हक जताती है, माँ भी हक जताती है, शादी के बाद आदमी कश्मीर हो जाता है !

हमने पूछा उनसे कि भुला दिया हमें कैसे, बजा के चुटकियां वो बोली ऐसे ऐसे ऐसे।