Jokesimages
गर्लफ्रेंड ने MSG किया:- मेरी फोटो वापस दे दो, मुझे नया बॉय फ्रेंड मिल गया है… बॉय फ्रेंड ने ३० फोटो भेज के लिखा:- इनमे से ढूंढ लेना मुझे तो तेरी शकल भी याद नहीं…!! 😀 😀
पत्नी 👩 अगर कुछ बोले तो, अपनी गर्दन को दो-बार 👆 उपर नीचे 👇 करें… ये योग सब योग 🧘♂️ का बाप है, ये योग आपके खुशहाल जिवन की 🔑 कुंजी है… गर्दन को कभी 👈 बाये-दाये 👉 न घुमाये, ये बहुत खतरनाक साबित हो सकता है…😜😝😂 जनहित में जारी…😜 ध्यान रहे –
पत्नी- उठो सुबह हो गई, पति-आंखें नहीं खुल रही हैं, ऐसा कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए। पन्नी- रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है, अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद नहीं आ रही है।
पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मारा...! पति तिलमिला उठा और पूछा - मैंने क्या गलती की...? पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...!
Learn More
पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया? पत्नी- गिर गई थी लग गई…. पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी? पत्नी- तकिये पर गिर गई थी और आंख लग गई थी। भूखा पति चुप
पत्नी- अजी तुम गोवा जा रहे हो तो मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जाते? पति- अरे पगली, कोई होटल जाता है तो टिफिन साथ ले जाता है क्या।
वकील- तुम्हारे पति की मौत कैसे हुई? महिला- जहर खाने से वकील- ...फिर ये चोट के निशान कैसे हैं? महिला- पीने से मना कर रहे थे
पति – सुनो, तुमने मुझमें ऐसा क्या देखा था जो मुझसे शादी के लिए हां कर दी. पत्नी – मैंने बालकनी से आपको एक-दो बार बर्तन साफ करते हुए देखा था.