jokesimages

Happy Rose Day Jokes in Hindi

गुलाब की पंखुड़ी जैसे उसके होठ कर रहे थे लोगों के दिलों में विस्फोट। देख एक बकरी ने गुलाब की पंखुड़ियों को चबाया और लोगों को दिल में होने वाले धमाके से बचाया।।

जो  भी लोग रिलेशन में है, उन सभी लोगो को मेरी तरफ से हैप्पी रोज डे, और जितने भी सिंगल लोग है, उन लोगो को हैप्पी रोज जैसा डे !!

रोज डे है रोजा कर प्यार है तो पूजा कर। नहीं मिले रोज डे पे रोज तो चुल्लू भर पानी में डूब मर।

आज से पावन Valentine Day सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है……… सभी श्रद्धालु लड़के सुन्दर लडकियों को गुलाब के फूलो को चॉकलेट के साथ दान दे कृपा जरुर आएगी “हैप्पी रोज डे”

किसने कहा पगली तुझसे कि,  हम तेरी खूबसूरती पर मरते है,  हम तो तेरी गुलाबी आखें पर मरते है,  जिस अदा से तू हमे देखती है…  Wish you a very very Happy Rose Day

जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगेर नही रह सकता,  मेरा सच्चा प्यार आप हो  “मैं तुम्हें प्यार करता हूँ”  आप के बिना मैं रह नहीं सकता  Happy Rose Day

तुम गुलाब मत देना तो चलेगा, क्योंकि वो कल मुरझा जाएगा, तुम बस वो भरोसा दे देना, की साथ जिंदगीभर रहेगा ।

शर्म से गाल उसके लाल गुलाबी चेहरा लगता कमाल। देकर उसको आज गुलाब हो जाऊंगा मैं हलाल।। ‘ हैप्पी रोज डे ‘

रोज जैसी ब्यूटी तुम गुस्से में होठों से फोड़े बम। सोचूं गुलाब जैसे होठों पर चिपका कर फेवीकीविक सा गम नुकसान करें संसार का कम।