JOKESIMAGES
पत्नी :- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…? पति :- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है।
उसने मुझसे पूछा चाहोगे मुझे कब तक, मैंने भी मुस्कुराके कह दिया, मेरी बीवी को न पता चले तब तक.
टीचर – सबसे ज्यादा नकल कहां पर होती है? स्टूडेंट – व्हाट्सएप पर। टीचर – शाबाश… 100 में से पूरे 100 नंबर।
Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं परिवार की ही चिंता रहती है Online होते ही धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए होने लगती है आम भारतीय नागरिक
गोलू - बर्ड फ्लू हो गया था मैम।ल क्यों नहीं आए? गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम। टीचर - पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं। गोलू - इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!
एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था.. लड़की (गुस्से में): क्या देख रहे हो? लड़का (हड़बड़ी में): देख रहा हूँ कि अगर तुम मेरी अम्मा होती तो मैं भी सुन्दर होता..!
पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है. पति गुस्से से - तेरी जैसी 50 मिलेंगी. पत्नी हंस के - अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए!
बाप बेटे ने मिलकर बड़ी मुश्किल से, सास बहु का झगड़ा शांत करवाया। तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और चिलाया, तीसरी लहर आ गई,, तीसरी लहर आ गई।