Happy Janmashtami Jokes in Hindi

Jokesimages

Green Curved Line
Floral

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैय लाल की।

पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो जाए। ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया …Happy Krishna Janmashtami…

Green Curved Line

माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया। खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया

श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं, आप खुशियों के दीप जलाएं। परेशानी आपसे आंखें चुराएं, …Happy Krishna Janmashtami…

दुनिया के सबसे बड़े Don का Birthday… कोई ऐसा गुनाह नहीं जो उन्होंने नहीं किया हो… Jail में जन्म… माँ-बाप की हेरा-फेरी… बचपन में लड़कियों के कपड़े चुराये नागदेवता को भी मारा… कंकर मार कर ल़ड़कियों को छेड़ा 16108 से लफड़ा 8 – 8 बीवी अपने मामू का भी मर्डर … मथुरा से तड़ीपार… फिर भी कभी पकड़े नहीं गये… बोलो श्री राधे राधे… हैप्पी जन्माष्टमी

Green Curved Line

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है। पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है, बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा है। …Happy Krishna Janmashtami…

Green Curved Line

गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाए रास। देवकी, यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया। …Happy Krishna Janmashtami…

Green Curved Line

जन्माष्टमी पर सभी माँ बाप ने अपने बच्चॊ को कृष्णा बनाया, जब बड़े होकर यह बच्चे किसी राधा से प्यार करेंगे, तो यही माँ बाप अपने बच्चो को चप्पल से पिटेंगे,

Look at other stories

Floral
Light Yellow Arrow